
Home Decor Items: आजकल घर को क्रिएटिव और स्टाइलिश बनाने के लिए लोग लाखों रुपए खर्च कर देते हैं। बेडरूम में क्या रखना है क्या नहीं। कौन सा कलर एस्थेटिक दिखेगा, इसके लिए बहुत कुछ किया जाता है। अक्सर होम डेकोर आइटम महंगे आते हैं, जो कभी-कभी बजट बिगाड़ कर रख देते हैं। आप भी घर के लिए झूमर लेना चाहते हैं लेकिन ये बहुत ज्यादा एक्सपेंसिव पड़ रहे हैं तो लैंप लाइट से स्मार्ट लुक क्रिएट किया जा सकता है। ये दिखने में क्लासी और एलीगेंट लगते हैं। यहां देखें फ्लिपकार्ट पर मौजूद ऐसे ही कुछ प्रोडक्ट जो आशियाने को बंगले से कम तो बिल्कुल नहीं दिखाएंगे।
छोटे-छोटे क्रिस्टल पर आने वाला ये सिलेंडर लैंप, लीविंग रूम, बालकनी और किचन डेकोर के लिए परफेक्ट है। आप इसे किसी भी वॉल कलर के साथ मैच कर सकते हैं। 6,999 रुपए की कीमत पर आने वाले इस सीलिंग लैंप को 75% ऑफर के साथ 1,722 रुपए में खरीदा जा सकता है। खासियत देखें तो इसे क्रिस्टल, ग्लास और स्टेनलेस स्टील पर बनाया गया है। ये 15 सेंटीमीटर की हाइट के साथ आता है। ज्यादा जानकारी के लिए फ्लिपकार्ट विजिट करें।
ये भी पढ़ें- Plastic Almirah Designs: बेडरूम को दें फैंसी लुक, 10 हजार के अंदर देखें स्टाइलिश अलमारी डिजाइन
फॉल सीलिंग में एक साथ कई साथ लाइट्स लगाई जाती हैं, जो बहुत ज्यादा महंगी होती है। इसकी बजाय लीविंग रूम को मॉडर्न लुक देते हुए आप क्रिस्टल सिलेंडर वाली सीलिंग लाइट चुन सकते हैं। ये हैगिंग और कर्वी लुक में आती है, तो बहुत खूबसूरत लग रही है। फ्लिपकार्ट पर ₹4,999 की असल कीमत की बजाय 62% डिस्काउंट के साथ ₹1,861 में लिस्टेड है।
ये भी पढ़ें- Electric Toothbrush: बार-बार नहीं सड़ेंगे दांत, 500रु के अंदर चुनें बेस्ट इलेक्ट्रिक ब्रश
मेन डोर पर आप झूमर स्टाइल पर ऐसी क्रिस्टल सिलेंडर लाइट लगवा सकते हैं, ये हैंगिंग पैटर्न पर अलग-अलग लड़ियों के साथ आती है। जहां बीच में बड़ी सी लाइट लगी है। ये घर को एस्थेटिक और मॉडर्न लुक देने के लिए अच्छा विकल्प हो सकती है। इसे 61% ऑफर के साथ 1,555 रुपए में उपलब्ध है। प्रोडक्ट की डिटेल इंफॉर्मेशन के लिए फ्लिपकार्ट एक्सप्लोर कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी फ्लिपकार्ट से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News