
Inverter vs Non-Inverter AC : गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। पंखा अब राहत नहीं देता, कूलर की हवा भी जवाब देने लगी है। ऐसे में दिमाग में एसी लेने का ख्याल आने लगा है। लेकिन कंफ्यूजन ये है कि इन्वर्टर AC लें या Non-Inverter? कौन ज्यादा ठंडक देगा, कौन कम बिजली खाएगा? कौन बजट के हिसाब से अच्छा है, दोनों में अंतर क्या है? तो चलिए, बिना किसी टेक्निकल झमेले के आसान भाषा में समझते हैं कि दोनों में से कौन सा एसी Cooling King है और कौन Bill Saver यानी कौन सा सबसे बेस्ट है?
इन्वर्टर एसी (Inverter AC) एक स्मार्ट AC है, जो कंप्रेसर (Compressor) की स्पीड को जरूरत के हिसाब से ऑटोमैटिक एडजस्ट करता है। मतलब जब रूम ठंडा हो जाए, तो ये धीरे चलता है और जब गर्म हो तो तेजी से कूलिंग करता है।
नॉन-इन्वर्टर एसी (Non-Inverter AC) थोड़ा ओल्ड वर्जन का होता है। इसका कंप्रेसर या पूरा ऑन रहता है या पूरा ऑफ। इसमें बीच का ऑप्शन नहीं होता है। यह इन्वर्टर एसी की तुलना में थोड़ा फीका होता है।
अगर आप डेली 6 से 8 घंटे या इससे ज्यादा एसी चला रहे हैं, तो इन्वर्टर AC आपके लिए बेस्ट हो सकता है। इसमें पावर सेविंग, जबरदस्त कूलिंग और कम मेंटेनेंस जैसी चीजें मिल जाएंगी, लेकिन अगर आप AC बहुत कम चलाते हैं. सिर्फ 1-2 घंटे में ही काम चल जाता है तो Non-Inverter भी खराब नहीं है लेकिन लंबे समय में बिजली का बिल आपको भारी पड़ सकता है।