iPhone 16 Discount : दिवाली से पहले सस्ता आईफोन खरीदने का मौका, जानें ऑफर

Published : Oct 19, 2024, 11:02 AM IST
iPhone 16

सार

दिवाली से पहले आईफोन 16 पर भारी छूट मिल रही है! फ्लिपकार्ट और अमेजन के अलावा भी कई प्लेटफॉर्म पर इस फोन पर अच्छा ऑफर चल रहा है। इस फोन को ऐपल ने सितंबर 2024 में लॉन्च किया है।

टेक डेस्क : करवा चौथ पर पत्नी को नया आईफोन गिफ्ट करना है या दिवाली से पहले ऐपल का लेटेस्ट आईफोन खरीदना है तो सबसे शानदार समय है। दिवाली से पहले iPhone 16 पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। फेस्टिव सीजन में स्टार्टअप कंपनी जेप्टो (Zepto) ने आईफोन 16 पर 10,000 रुपए का बड़े डिस्काउंट का ऐलान किया है। इतना ही नहीं प्लेटफॉर्म से ऑर्डर करने पर सिर्फ 10 मिनट में आईफोन 16 आपके घर पर डिलीवर हो जाएगा। इस फोन को ऐपल (Apple) ने इसी साल सितंबर में लॉन्च किया था। इस सीरीज में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं।

iPhone 16 Discount Price

भारत में आईफोन 16 को ऐपल ने 79,900 रुपए में लॉन्च किया। जेप्टो ऐप इस फोन पर 10,000 रुपए का डिस्काउंट दे रहा है। इस ऑफर के बाद इस फोन को 69,900 रुपए में खरीद सकते हैं। ये डिस्काउंट आईफोन 16 के सभी वैरिएंट पर लागू है। इस प्लेटफॉर्म के अलावा फ्लिपकार्ट (Flipkart) और अमेजन (Amazon) पर भी iPhone 16 पर 5,000 रुपए तक की छूट मिल रही है।

iPhone 16 की खूबियां

  • आईफोन 16 सीरीज के सभी फोन A18 चिपसेट के साथ आ रहे हैं, जो पहले की तुलना में ज्यादा फास्ट और बेहतर हैं।
  • इस फोन में धूल और पानी का असर नहीं होता है। इसके लिए इसे IP68 रेटिंग भी दी गई है।
  • ऐपल का कहना है कि 6 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रहने के बावजूद खराब नहीं होगा
  • आईफोन 16 सीरीज में 2X टेलीफोटो जूम के साथ नया 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और लो-लाइट परफॉर्मेंस के लिए तेज Af/1.6 अपर्चर दिया गया है।
  • फोन का 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शार्प, ब्राइट फोटोज के लिए 2.6 गुना ज्यादा लाइट देता है।
  • आईफोन 16 प्रो मॉडल में 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है।
  • इस फोन में कैमरा कैप्चर बटन भी दिया गया है, जिसके इस्तेमाल से सिर्फ एक क्लिक में कैमरा एक्सेस कर सकते हैं।
  • iPhone 16 का स्क्रीन साइज 6.1 इंच का है, इसकी ब्राइटनेस 2000 निट्स है।

इसे भी पढ़ें

Moto G85: प्रीमियम फीचर्स अब कम कीमत में!

 

Samsung Galaxy Ring: नींद और सेहत का ख्याल रखने वाला स्मार्ट रिंग

 

 

PREV

Recommended Stories

UIDAI के नए आधार ऐप से घर बैठे कैसे चेंज करें मोबाइल नंबर?
नकली मोबाइल चार्जर की पहचान कैसे करें? इन स्टेप्स को फॉलो करके जानें एक्सपायरी डेट