iPhone 16 Plus पर मेगा डिस्काउंट ! इतना सस्ता हुआ एपल का प्रीमियम फोन

Published : Nov 20, 2025, 05:09 PM IST
iPhone 16 Plus price India

सार

iPhone 16 Plus price: आईफोन खरीदना का बन रहा है तो Apple iPhone 16 प्लस पर 14 फीसदी का डिस्काउंट ऑफर कर रहा है, जिसका फायदा उठाने पर सीधे-सीधे 21 हजार रुपए तक की बचत हो सकती है। यहां देखें सारी डिटेल्स।

iPhone 16 Plus Price Drop: आईफोन खरीदना का सपना हर किसी का होता है। बीते महीनों Apple ने लोगों का इंतजार खत्म करते हुए iPhone 17 Series पेश की, जिसे लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है। अब नई सीरीज खरीदने का बजट नहीं है तो परेशान या अगली सेल का इंतजार करने की बजाय रिलायंस डिजिटल विजिट करें। दरअसल, यहां पर 2024 में लॉन्च किए गए आईफोन 16 पर मेगा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है, जिसका फायदा उठाकर आप कम पैसों में आईफोन घर ला सकते हैं। चलिए जानते हैं इस ऑफर से जुड़ी सार डिटेल विस्तार से।

iPhone 16 Plus ऑफर

इंडियन मार्केट में आईफोन 16 प्लस को ₹89,900 में लॉन्च किया गया था। हालांकि, अब ये रिलायंस डिजिटल पर 14% डिस्काउंट के साथ ₹68,990 में लिस्टेड है। यानी डील का फायदा उठाने पर 21 हजार रुपए की तक सीधी बचत करने का मौका मिल रहा है। खासियत की बात करें तो ये आईफोन ब्लैक कलर में आता है। जहां  128Gb स्टोरेज दिया गया है। एक साथ पेमेंट नहीं करने वालों को 4,271रुपए के हिसाब से किश्त का विकल्प भी दिया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल विजिट करें।

ये भी पढ़ें- iPhone 17 vs Pro vs Pro Max : कौन सा मॉडल आपके लिए परफेक्ट?

iPhone 16 Plus Features

  • 6.7 इंच सुपर रेटिना एक्सडीआर OLED डिस्प्ले
  • एल्युमिनियम फ्रेम डिजाइन
  • Apple A18 चिपसेट
  • Apple Intelligence फीचर्स सपोर्ट
  • 48MP मेन कैरा
  • 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा
  • 12MP सेल्फी कैमरा
  • IP68 रेटिंग

ये भी पढ़ें- iPhone 17 सीरीज को जबरदस्त रिस्पॉन्स, इन देशों में 14% ज्यादा हुई बिक्री

सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल

आईफोन 16 की कीमत कितनी है?

Apple ने इंडियन मार्केट में iPhone 16 के 128GB वेरिएंट को लगभग 79,900रु की कीमत पर लॉन्च किया था।

आईफोन 16 प्लस कितने का आता है?

iPhone 16 Plus 128GB भारत में 89,999रु में लॉन्च हुआ था, हालांकि आईफोन 17 सीरीज आने के बाद इसकी कीमतों में गिरावट हुई है। 

डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी रिलायंस डिजिटल  से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स