
iPhone 16 Plus Price Drop: आईफोन खरीदना का सपना हर किसी का होता है। बीते महीनों Apple ने लोगों का इंतजार खत्म करते हुए iPhone 17 Series पेश की, जिसे लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है। अब नई सीरीज खरीदने का बजट नहीं है तो परेशान या अगली सेल का इंतजार करने की बजाय रिलायंस डिजिटल विजिट करें। दरअसल, यहां पर 2024 में लॉन्च किए गए आईफोन 16 पर मेगा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है, जिसका फायदा उठाकर आप कम पैसों में आईफोन घर ला सकते हैं। चलिए जानते हैं इस ऑफर से जुड़ी सार डिटेल विस्तार से।
इंडियन मार्केट में आईफोन 16 प्लस को ₹89,900 में लॉन्च किया गया था। हालांकि, अब ये रिलायंस डिजिटल पर 14% डिस्काउंट के साथ ₹68,990 में लिस्टेड है। यानी डील का फायदा उठाने पर 21 हजार रुपए की तक सीधी बचत करने का मौका मिल रहा है। खासियत की बात करें तो ये आईफोन ब्लैक कलर में आता है। जहां 128Gb स्टोरेज दिया गया है। एक साथ पेमेंट नहीं करने वालों को 4,271रुपए के हिसाब से किश्त का विकल्प भी दिया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल विजिट करें।
ये भी पढ़ें- iPhone 17 vs Pro vs Pro Max : कौन सा मॉडल आपके लिए परफेक्ट?
ये भी पढ़ें- iPhone 17 सीरीज को जबरदस्त रिस्पॉन्स, इन देशों में 14% ज्यादा हुई बिक्री
Apple ने इंडियन मार्केट में iPhone 16 के 128GB वेरिएंट को लगभग 79,900रु की कीमत पर लॉन्च किया था।
iPhone 16 Plus 128GB भारत में 89,999रु में लॉन्च हुआ था, हालांकि आईफोन 17 सीरीज आने के बाद इसकी कीमतों में गिरावट हुई है।
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी रिलायंस डिजिटल से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।