iPhone vs Google Smartphone: भारत में मिड रेंज के साथ फ्लैगशिप स्मार्टफोन भी खूब पसंद किए जाते हैं। आने वाले दिनों में एपल लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज को लॉन्च करने वाला है तो बीते हफ्तों गूगल ने भी मार्केट में नई Pixel 10 सीरीज लॉन्च की है। गूगल और एपल अक्सर एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं। ऐसे में आप भी प्रीमियम फोन तलाश रहे हैं तो जानते हैं गूगल पिक्सल 10 Pro XL और आईफोन 16 में किसे खरीदना आपके लिए बेहतर होगा ?
ये फोन स्लिम डिजाइन पर आता है। जहां किनारों में बिल्कुल फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। एपल की तरह गूगल का लोगो भी यूजर को अट्रैक्ट करता है। ये प्रीमियम फिनिश के साथ आता है जो बहुत स्टाइलिश लगता है।
ये भी पढ़ें- iPhone 17 Pro Max के 5 बड़े अपग्रेड जो इसे बनाएंगे खास
ये भी पढ़ें- सस्ता और दमदार स्मार्टफोन चाहिए? देखें 10 हजार के बजट में टॉप मोबाइल ऑप्शंस
भारत में आईफोन 16 को 79,900 रुपए में लॉन्च किया गया था। हालांकि एपल नईन सीरीज लाने वाला है, जिस कारण पिछले सभी मॉडल्स पर डिस्काउंट ऑफर हो रहा है। इस वक्त आईफोन 16 के फ्लिपकार्ट से 71,399 रुपए में खरीदा जा सकता है।
भारत में गूगल पिक्सल 10 प्रो एक्सएल के 256GB मॉडल की कीमत ,24,999 रुपए से शुरू होती है।
Google Pixel 10 Pro XL और iPhone 16 अलग-अलग फीचर्स के साथ आते हैं। यदि आप परफॉर्मेंस और वीडियो क्वालिटी पर फोकस करते हैं तो आईफोन 16 चुन सकते हैं। वहीं, एडवांस एआई फीचर्स के लिए गूगल का स्मार्टफोन बढ़िया रहेगा।