iPhone 16 और Google Pixel 10 Pro XL? जानें कौन सा स्मार्टफोन है आपके लिए बेस्ट

Published : Aug 31, 2025, 12:25 PM IST
Google Pixel 10 Pro XL vs iPhone 16 comparison

सार

iPhone 16 vs Google Pixel 10 Pro XL: भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन की तुलना। जानें कैमरा, बैटरी, परफॉर्मेंस और कीमत में कौन सा फोन बेहतर। स्मार्टफोन खरीदने की गाइड और फीचर्स कम्पेरिजन।

iPhone vs Google Smartphone: भारत में मिड रेंज के साथ फ्लैगशिप स्मार्टफोन भी खूब पसंद किए जाते हैं। आने वाले दिनों में एपल लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज को लॉन्च करने वाला है तो बीते हफ्तों गूगल ने भी मार्केट में नई Pixel 10 सीरीज लॉन्च की है। गूगल और एपल अक्सर एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं। ऐसे में आप भी प्रीमियम फोन तलाश रहे हैं तो जानते हैं गूगल पिक्सल 10 Pro XL और आईफोन 16 में किसे खरीदना आपके लिए बेहतर होगा ?

Google Pixel 10 Pro XL डिजाइन

ये फोन स्लिम डिजाइन पर आता है। जहां किनारों में बिल्कुल फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। एपल की तरह गूगल का लोगो भी यूजर को अट्रैक्ट करता है। ये प्रीमियम फिनिश के साथ आता है जो बहुत स्टाइलिश लगता है।

Google Pixel 10 Pro XL डिस्प्ले

  • 6.8 इंच सुपर OLED डिस्प्ले
  • 120HZ रिफ्रेश रेट
  • 3,300 निट्स ब्राइटनेस
  • कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन

iPhone 16 डिस्प्ले

  • 6.1 इंच सुपर रेटिना एक्सडीआर OLED डिस्प्ले
  • 60hz रिफ्रेश रेट
  • 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस
  • क्रिमिक शील्ड प्रोटेक्शन

ये भी पढ़ें- iPhone 17 Pro Max के 5 बड़े अपग्रेड जो इसे बनाएंगे खास

Google Pixel 10 Pro XL कैमरा

  • 50MP मेन कैमरा
  • 48MP अल्ट्रवाइड और टेलीफोटो लेंस
  • 42MP सेल्फी कैमरा विद ऑटोफोकस
  • 8K वीडियो रिकॉर्डिंग कैपेबिलिटी

ये भी पढ़ें- सस्ता और दमदार स्मार्टफोन चाहिए? देखें 10 हजार के बजट में टॉप मोबाइल ऑप्शंस

iPhone 16 कैमरा

  • 48MP मेन कैमरा
  • 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा
  • 2x ऑप्टिकल क्वालिटी टेलीफोटो जूम
  • 12MP सेल्फी कैमरा
  • 4K वीडियो रिकॉर्डिंग विद डॉल्बी विजन

Google Pixel 10 Pro XL प्रोसेसर

  • Google Tensor G5 चिप
  • 16GB रैम
  • 256G, 512GB और 1TB हार्ड डिस्क स्टोरेज
  • Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम

iPhone 16 परफॉर्मेंस

  • एपल A18 बायोनिक चिप का इस्तेमाल
  • 8GB रैम
  • 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज

Google Pixel 10 Pro XL बैटरी

  • 5200mAH की दमदार बैटरी
  • 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
  • iPhone 16 एआई फीचर्स
  • एपल इंटेलिजेंस एआई फीचर्स
  • विजुअल इंटेलिजेंस विद कैमरा कंट्रोल
  • स्मार्ट फोटो मैनेजमेंट विद AI ऑप्टिमाइजेशन

Google Pixel 10 Pro XL एआई फीचर्स

  • Gemini Nano AI इंटीग्रेशन
  •  कॉल के दौरान लाइव ट्रांसलेशन की सुविधा
  • 7 साल तक 0S अपडेट

iPhone 16 की कीमत

भारत में आईफोन 16 को 79,900 रुपए में लॉन्च किया गया था। हालांकि एपल नईन सीरीज लाने वाला है, जिस कारण पिछले सभी मॉडल्स पर डिस्काउंट ऑफर हो रहा है। इस वक्त आईफोन 16 के फ्लिपकार्ट से 71,399 रुपए में खरीदा जा सकता है।

Google Pixel 10 Pro XL कीमत

भारत में गूगल पिक्सल 10 प्रो एक्सएल के 256GB मॉडल की कीमत ,24,999 रुपए से शुरू होती है।

दोनों में कौन रहेगा बेहतर ?

Google Pixel 10 Pro XL और iPhone 16 अलग-अलग फीचर्स के साथ आते हैं। यदि आप परफॉर्मेंस और वीडियो क्वालिटी पर फोकस करते हैं तो आईफोन 16 चुन सकते हैं। वहीं, एडवांस एआई फीचर्स के लिए गूगल का स्मार्टफोन बढ़िया रहेगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स