SCO 2025 में सुपर स्मार्ट रोबोट बना स्टार, वीडियो में देखें खास वेलकम अंदाज

Published : Aug 30, 2025, 03:00 PM IST
SCO 2025 AI Robot

सार

SCO 2025 Summit में चीन का ह्यूमनॉइड AI रोबोट Xiao He मीडिया सेंटर में पत्रकारों का स्वागत करता नजर आया। बहुभाषी और इमोशनल AI से लैस यह रोबोट हाईटेक अंदाज में इंटरनेशनल मीडिया को मार्गदर्शन और मदद दे रहा है। 

SCO Summit 2025: 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चलने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) में टेक्नोलॉजी का जलवा देखने को मिल रहा है। चीन का सुपर स्मार्ट ह्यूमनॉइड AI रोबोट Xiao He, मीडिया सेंटर में पत्रकारों का स्वागत कर सुर्खियों में छा गया। हर तरफ इसके ही चर्चे हैं। यहां वीडियो में देखिए कैसे Xiao He हाईटेक अंदाज में इंटरनेशनल मीडिया को एंटरटेन और उनकी हेल्प की।

SCO 2025 का हाईटेक हीरो बना Xiao He

Xiao He सिर्फ एक रोबोट नहीं है। यह ह्यूमनॉइड AI असिस्टेंट तीन भाषाओं में प्रोफेशनल सपोर्ट देता है। उसे चीनी, इंग्लिश और रशियन आती है। रोबोट ने ANI को बताया, 'मैं Xiao He हूं, 2025 SCO Summit के लिए डिजाइन किया गया हाईटेक ह्यूमनॉइड AI असिस्टेंट। मेरा काम मल्टीलैंग्वेज सपोर्ट, रियल-टाइम जानकारी और प्रोटोकॉल-कॉम्प्लायंट इंटरैक्शन सुनिश्चित करना है।' सिर्फ लैंग्वेज स्किल ही नहीं, Xiao He में इमोशनल रिकग्निशन एल्गोरिदम भी है, जिससे यह मीडिया और डेलीगेट्स के मूड को समझकर बेहतर तरीके से कम्युनिकेट करता है।

SCO 2025 में रोबोट का रोल

Xiao He मीडिया सेंटर के सर्विस डेस्क पर तैनात है। उसका मुख्य काम पत्रकारों को मार्गदर्शन देना, जानकारी प्रोवाइड करना और सवालों के जवाब देना है। इसके अलावा, इस समिट में एक और रोबोट भी है, जो आईस्क्रीम सर्व करता नजर आया, जिससे मीडिया सेंटर में माहौल और भी टेक्नोलॉजिकल और मजेदार बन गया।

चीन का AI क्रेज

चीन ने हाल ही में वर्ल्ड ह्यूमनॉइड रोबोट गेम्स (World Humanoid Robot Games 2025) में हिस्सा लिया, जिसमें 16 देशों के रोबोट एथलीट्स ने एथलेटिक्स, फुटबॉल, डांस और मार्शल आर्ट्स जैसे इवेंट्स में मुकाबला किया। इसके अलावा, चीन ने 'Guanghua No 1' नाम का दुनिया का पहला इमोशनल AI रोबोट भी लॉन्च किया है, जो इंसानों जैसा इमोशन महसूस कर सकता है।

SCO 2025 में पीएम मोदी

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एससीओ समिट में शामिल होने जा रहे हैं। तियानजिन में आयोजित इस समिट में उनकी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात होगी। इस बीच, Xiao He जैसे हाईटेक रोबोट ने इंटरनेशनल मीडिया और डेलीगेट्स का स्वागत किया, जिससे टेक्नोलॉजी और इनोवेशन का मजबूत संदेश जा रहा है।

वीडियो में देखें Xiao He का कमाल

 

 

इसे भी पढ़ें- SCO Summit 2025: चीन की धरती पर मोदी-पुतिन मुलाकात, 15 साल की दोस्ती पर नई मुहर

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स