Apple कंपनी अपने इतिहास का सबसे पतला iPhone (iPhone 17 Air) लॉन्च करने की तैयारी में है।
कैलिफ़ोर्निया: रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple कंपनी अपने इतिहास का सबसे पतला iPhone लॉन्च करने वाली है। GSM Arena ने सप्लाई चेन सूत्रों के हवाले से बताया है कि iPhone 17 Air मॉडल के निर्माण का NPI (न्यू प्रोडक्ट इंट्रोडक्शन) चरण शुरू हो गया है।
पहले भी खबरें आई थीं कि iPhone 17 सीरीज में Plus मॉडल की जगह एक स्लिम फोन, iPhone 17 Air, आएगा। खबर है कि अब इस फोन मॉडल का NPI चरण शुरू हो गया है। न्यू प्रोडक्ट इंट्रोडक्शन में नए प्रोडक्ट की प्लानिंग, डिज़ाइन तैयार करना आदि शामिल होता है। GSM Arena की रिपोर्ट में कहा गया है कि iPhone 17 Air अब NPI चरण में प्रवेश कर चुका है। संभावना है कि Apple और उसके सप्लायर्स ने iPhone 17 Air के बारे में बातचीत शुरू कर दी है। इसके बाद ही असेंबलिंग को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा।
आने वाली iPhone 17 सीरीज में पिछली सीरीज के Plus मॉडल की जगह Air वेरिएंट आएगा। iPhone 17 Air अब तक का सबसे पतला iPhone होगा। संकेत मिले हैं कि इस फोन की मोटाई मात्र 6 मिलीमीटर होगी। हाल ही में लॉन्च हुए iPhone 16 और Plus की मोटाई 7.8 मिलीमीटर है, जबकि Pro और Pro Max की मोटाई 8.25 मिलीमीटर है। iPhone 17 Air समेत पूरी iPhone 17 सीरीज सितंबर 2025 में लॉन्च हो सकती है।