
iPhone 17 price in India: ऐपल ने 9 सितंबर को अपने 'Awe Dropping' लॉन्च इवेंट में आईफोन 17 सीरीज पेश कर दिया है। इस बार कंपनी ने न सिर्फ आईफोन 17, आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स लॉन्च किए, बल्कि पहली बार आईफोन एयर भी मार्केट में उतारा है। भारत समेत 63 देशों में 12 सितंबर से इसका प्री-ऑर्डर शुरू हो रहा है। अगर आप भी इस लेटेस्ट आईफोन सीरीज को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां जानिए प्री-ऑर्डर का तरीका, EMI ऑप्शन और ऑफर्स की पूरी डिटेल्स...
प्री-ऑर्डर स्टार्ट: 12 सितंबर, शाम 5:30 बजे (भारत में)
स्टोर उपलब्धता: 19 सितंबर से
सेकेंड वेव कंट्रीज: 26 सितंबर से
आईफोन 17: 82,900 रुपए से शुरू
आईफोन एयर: 1,19,900 रुपए
आईफोन 17 प्रो: 1,34,900 रुपए
आईफोन 17 प्रो मैक्स: 1,49,900 रुपए
आईफोन 17 सीरीज को खरीदने वालों के लिए ऐपल ने EMI और बैंक ऑफर्स का शानदार कॉम्बिनेशन पेश किया है। अगर आप EMI पर लेना चाहते हैं तो आईफोन 17 सिर्फ 12,983 रुपए मंथली से शुरू हो रहा है। वहीं आईफोन एयर का EMI 19,150 रुपए महीना, आईफोन 17 प्रो का 21,650 रुपए माह और आईफोन 17 प्रो मैक्स का 24,150 रुपए महीने से शुरू होगा।
बैंक ऑफर्स की बात करें तो अमेरिकन एक्सप्रेस, एक्सिस बैंक और ICICI बैंक कार्ड पर 5,000 रुपए तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। साथ ही 6 महीने तक नो-कॉस्ट EMI का फायदा और पुराने डिवाइस पर 64,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा।
डिस्प्ले: सभी मॉडल ProMotion Display के साथ
कैमरा: 48MP रियर कैमरा और 18MP फ्रंट कैमरा
चिपसेट: आईफोन 17 में A19 Chip, आईफोन 17 प्रो, मैक्स और एयर में A19 प्रो चिप
सॉफ्टवेयर: iOS 26
चार्जिंग: USB टाइप-सी पोर्ट
AI फीचर्स: डायनेमिक आइलैंड और एप्पल इंटेलिजेंस
आईफोन 17 सीरीज ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से खरीद सकते हैं। ऑफलाइन खरीदारी के लिए आप सीधे ऐपल रिटेल स्टोर्स पर जा सकते हैं, जिनमें मुंबई का ऐपल BKC, दिल्ली का ऐपल साकेत, बेंगलुरु का ऐपल Hebbal और पुणे का ऐपल Koregaon Park स्टोर शामिल हैं। अगर आप घर बैठे ऑर्डर करना चाहते हैं तो ऑनलाइन भी ये फोन ऐपल ऑनलाइन स्टोर, अमेजन, फ्लिपकार्ट और विजय सेल्स जैसी बड़ी ई-कॉमर्स साइट्स पर आसानी से मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- आईफोन-17 हुआ लॉन्च, अब तक का सबसे पतला आईफोन,जानिए कीमत और खासियतें
https://hindi.asianetnews.com/national-news/iphone-17-launched-price-in-2025-full-specifications-and-features-explained/articleshow-c4urbn3