iPhone 16 पर डिस्काउंट देख ललचा गए? जान लें आईफोन 17 आने से पहले लेना सही या नहीं

Published : Aug 26, 2025, 06:19 PM IST
Iphone

सार

iPhone Price: आईफोन 17 सीरीज का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है। इसी बीच आईफोन 16 की कीमतों में कमी देखने मिली है। ऐसे में जानते हैं कि आपके लिए पुराना स्मार्टफोन खरीदना बढ़िया रहेगा या फिर नए का इंतजार करना। 

iPhone 17 Pro Max Price: एपल की अपकमिंग आईफोन 17 सीरीज का इंतजार लंबे वक्त से किया जा रहा है। उम्मीद है, इसे सितंबर में वर्ल्डवाइड लॉन्च किया जा सकता है। सीरीज के तहत iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max, iPhone Air पेश किया जाएगा। नए आईफोन की बढ़ती डिमांड के साथ ओल्ड मॉडल्स की कीमतें अक्सर धड़ाम हो जाती हैं। वहीं, भारत में गणेश चतुर्थी से लेकर नवरात्रि, दशहरा और दीपावली जैसे बड़े त्योहार आने वाले हैं। इस मौके पर अमेजन-फ्लिपकार्ट समेत ज्यादातर शॉपिंग साइट भारी डिस्काउंट ऑफर करती हैं। यदि आप भी आईफोन लेने की सोच रहे हैं लेकिन नई सीरीज खरीदने का बजट नहीं है तो चलिए जानते हैं पुराना आईफोन खरीदना आपके लिए कितना मुफीद होगा?

पुराना आईफोन खरीदना चाहिए या नहीं ?

iPhone 17 सीरीज आने से पहले iPhone 16 की कीमत धड़ाम हो गई हैं। उम्मीद है कि अपकमिंग फेस्टिव सेल के दौरान प्राइस और भी ज्यादा कम हो सकते हैं। ऐसे में पैसे बचाने के चक्कर में सेल का इंतजार कर रहे हैं तो चलिए जानते हैं कि पुराना आईफोन खरीदना फायदेमंद होगा या नहीं।

iPhone 17 और iPhone 16 में किसे चुनें ?

आईफोन 16 बीते साल दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बनकर उभरा था। इसके अलावा iPhone 15 को भी खूब पसंद किया गया। iPhone 16 को इंडियन मार्केट में 79,999 रुपए कीमत पर पेश किया था, हालांकि फ्लिपकार्ट से इसे 6 प्रतिशत डिस्काउंट संग 74,900 रुपए में चुन सकते हैं। सेल के समय ये प्राइस और भी कम हो सकते हैं। वैसे तो एपल हर सीरीज में अपग्रेड करने की करता है लेकिन पिछले मॉडल्स के मुकाबले कुछ ही बदलाव किए जाते हैं। यदि आप फीचर्स पर इतना ध्यान नहीं देते हैं तो पुरानी सीरीज खरीदना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके अलावा कैमरा और AI फीचर्स की दरकरार है तो iPone 17 सीरीज का वेट कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- Realme Phone की धांसू रेंज, 15 हजार के अंदर देखें बढ़िया विकल्प !

पुराना आईफोन खरीदते वक्त रखें ध्यान

यदि आप पुराना आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो ज्यादा पुराने मॉडल्स पर इन्वेस्ट न करें। इनमें आज के मुकाबले पुराने फीचर्स मिलेंगे। वहीं आईफोन 15 से पहले की सीरीज की बात की जाए तो कैमरा 12MP का था, जिसे आईफोन 15-16 में 48MP का कर दिया गया। ऐसे में ज्यादा पुराना आईफोन पैसे बर्बाद कर सकता है।

ये भी पढ़ें- Call of Duty Black Ops 7 तहलका मचाने को तैयार ! जानें इस बार क्या कुछ होगा खास

iPhone 17 Pro Max रिलीज डेट

आईफोन 17 सीरीज का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार आईफोन 17 प्रो मैक्स अभी तक का सबसे प्रीमियम फोन होगा, जो स्लीक डिजाइन, दमदार कैमरे संग आएगा। ये फ्लैगशिप इंडियन मार्केट में 1,64,000 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Read more Articles on

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स