Call of Duty Black Ops 7 तहलका मचाने को तैयार ! जानें इस बार क्या कुछ होगा खास

Published : Aug 26, 2025, 04:12 PM IST
Call of Duty Black Ops 7 release date

सार

Black Ps 7 Price Pre Booking: कॉल ऑफ ड्यूटी ऑप्स 7 पी की लॉन्चिंग डेट से प्राइस, वेपन्स, मैप्स और प्री-बुकिंग की पूरी जानकारी पाएं यहां। देखें यूजर्स को इस बार क्या कुछ मिलेगा खास।

Call of Duty Black Ops 7 Release Date: गेम लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। मोस्ट अवेटेड कॉल ऑफ ड्यूटी का नेक्स्ट वर्जन- ऑप्स 17 वर्ल्ड वाइड 14 नवंबर 2025 को लॉन्च किया जाएगा। खेल में सस्पेंस के साथ एक्शन भी पूरा मिलेगा। अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार, लीड रोल में डेविड मेसन का होगा। जिसे इस बार ऐसे दुश्मन का सामना करना होगा, जो लोगों को कंट्रोल करने के लिए डर और साइकोलॉजी का इस्तेमाल करता है। ये पीसी, एक्सबॉक्स और प्लेस्टेशन में उपलब्ध होगा।

Black Ops 7 Weapons

ये गैम कई मायनों में खास होने वाला है। इस बार खिलाड़ियों को थ्रिलर का मजा देते हुए टोटल 30 हथियार दिए जाएंगे। जहां नए हथियारों के साथ पुरानी गन्स भी इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा। सभी को वॉर जोन में इस्तेमाल करने का विकल्प दिया जाएगा। 

ये भी पढ़ें- पासवर्ड भूल गए या अकाउंट लॉक? जानें जीमेल रिकवरी के आसान तरीके

Black Ops 7 Maps & Gombe Mode

रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी तक का सबसे बड़ा जॉम्बी मैप Ops 7 में दिया जा सकता है। जहां लोग साइकिल के सहारे अलग-अलग जगहों को विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा क्लासिक सर्वाइवल मैप (Classic Survival Maps) की वापसी की संभावना है। वहीं, पिछले गेम में मौजूद Richtofen,Takeo जैसे किरदार भी नए अंदाज में देखने को मिलेंगे। कुल मिलाकर, ये गेम लोगों को एडवेंचर, सस्पेंस और एक्शन का मजा देने में कमी नहीं रखेगा।

ये भी पढ़ें- Oppo Earbuds अब 79 रुपए EMI पर ! फ्लिपकार्ट पर देखें धमाकेदार डील्स

Call of Duty Black Ops 7 Price & Pre Booking

ब्लैक ऑप्स 7 को दो एडिशन में पेश किया जाएगा। जहां बेसिक BOS 7 Cross Gen Edition की कीमत 5,999 रुपए से शुरू हो सकती। वहीं जो लोग प्रो लेवल खेलना चाहते हैं, वह 8,249 रुपए में Vault Edition एक्सप्लोर कर सकते हैं।

सबसे ज्यादा पूछे जाने सवाल

Black Ops 7 P कब रिलीज होगा ?

ब्लैक ऑप्स 7 पी को दुनियाभर में 14 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा।

Black Ops 7 P फ्री है?

नहीं, ब्लैक ऑप्स 7 दो एडिशन में आएगा। जिसकी प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है।

दुनिया का नंबर वन गेम कौन सा है?

दुनियाभर में Roblox सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले गेम्स की लिस्ट में नंबर वन पर है। इसके बाद PUBG और Free Fire का नाम आता है।

डिस्क्लेमर-यहां पर दी गई सभी जानकारी इंटरनेट से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट अवश्य जांच लें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स