
एक महीने पहले Apple ने वर्ल्ड वाइड iPhone 17 Series को लॉन्च किया गया था। इसके तहत कुल चार मॉडल iphone 17, iPhone 17 Pro, iPhone Pro Max और iPhone 17 Air को लॉन्च किया गया था। दुनियाभर में आईफोन 17 को खरीदने का क्रेज देखा जा रहा है। इसी बीच सामने आई लीक रिपोर्ट ने आईफोन यूजर को एक और खुशखबरी दे दी है, जिसके अनुसार एपल इस वक्त नए आईफोन पर काम कर रहा है जिसका नाम iPhone 17e हो सकता है। ये किफायती रेंज में बढ़िया फीचर्स के साथ आएगा। हालांकि अभी तक इस बारे में कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है।
उम्मीद है कि एपल 2026 की शुरुआत में नए साल का तोहफा देते हुए इसे लॉन्च कर सकता है। इसे जनवरी से फरवरी के बीच में पेश किया जा सकता है। वहीं, कीमत की बात करें तो iPhone 17e को 60 से 64 हजार रुपए के बेसिक प्राइस पर उतारा जा सकता है। खार, ये शुरुआती लीक रिपोर्ट हैं सही दाम जानने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें- WhatsApp ही नहीं दुनिया भर में धमाल मचा रहे ये 6 मैसेजिंग ऐप्स
आईफोन 17e में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं किया जाएगा। संभावना है कि इसकी डिजाइन iPhone 17 से मिलती-जुलती हो सकती है। हालांकि इसमें नए कलर और थोड़ा प्रीमियम फिनिश जोड़ा जा सकता है, जोकि पिछले साल लॉन्च किए गए iPhone 16e के गई गुना बेहतर होगा।
ये भी पढ़ें- फेस्टिव ट्रैवल का है प्लान? ट्रेन-फ्लाइट टिकट सस्ते में बुक करने के 5 सीक्रेट ट्रिक्स जानिए
256GB स्टोरेज के साथ आने वाले iPhone 17 को एपल की ऑफिशियल साइट से 82,900 रुपए की रेंज में खरीदा जा सकता है।
iPhone 17 Air के 512GB वाले वेरिएंट की कीमत 1,02,900 रुपए है।