कब लॉन्च होगा iPhone 17e ? क्या हो सकता है इस फोन का सबसे बड़ा फीचर?

Published : Dec 01, 2025, 04:17 PM IST
कब लॉन्च होगा iPhone 17e ? क्या हो सकता है इस फोन का सबसे बड़ा फीचर?

सार

एप्पल का बजट फोन iPhone 17e फरवरी 2026 में आ सकता है। इसमें iPhone 17 जैसा 18 MP सेल्फी कैमरा, A19 चिप और डायनामिक आइलैंड मिलने की उम्मीद है। फोन में 48 MP का रियर कैमरा भी हो सकता है।

कैलिफोर्निया: एप्पल प्रोडक्ट्स के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल का बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन, iPhone 17e, फरवरी 2026 में लॉन्च हो सकता है। कीमत कम होने के बावजूद, इसमें फ्लैगशिप iPhone 17 जैसे ही कैमरा फीचर्स होने की उम्मीद है। लीक्स का दावा है कि iPhone 17e में एक नया सेल्फी सेंसर मिलेगा, जो तस्वीरों की क्वालिटी को और बेहतर बनाएगा।

iPhone 17e के कैमरा अपग्रेड्स

एनालिस्ट जेफ के अनुसार, iPhone 17e में iPhone 17 मॉडल जैसा ही सेल्फी कैमरा मिलेगा। पहले के 12-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे की जगह एप्पल ने इस साल iPhone 17 स्टैंडर्ड मॉडल में 18 MP का सेल्फी सेंसर दिया है। जेफ का कहना है कि एप्पल के किफायती स्मार्टफोन, यानी iPhone e मॉडल में भी यही 18-मेगापिक्सल का कैमरा लाया जाएगा। iPhone 17e का यह 18 MP सेंसर फोन को घुमाए बिना वर्टिकल और हॉरिजॉन्टल सेल्फी लेने में सक्षम होगा। इसके अलावा, iPhone 17e में नया A19 चिप, डायनामिक आइलैंड जैसे डिजाइन और हार्डवेयर अपग्रेड भी देखने को मिल सकते हैं।

iPhone 17e: संभावित स्पेसिफिकेशन्स

लीक्स के मुताबिक, iPhone 17e में अपने पिछले मॉडल की तरह ही 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले होगा, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz होगा। इसके सिंगल 48-मेगापिक्सल रियर कैमरे में भी शायद कोई बदलाव न हो। हालांकि, कैमरा परफॉर्मेंस में कुछ सुधार की उम्मीद है। इसमें 4,000 mAh की बैटरी और 20 वॉट की वायर्ड फास्ट चार्जिंग हो सकती है। लेकिन, जैसा कि सभी एप्पल प्रोडक्ट्स के साथ होता है, कंपनी iPhone 17e के सभी फीचर्स का खुलासा लॉन्च के समय ही करेगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच