
Lunch Box for office सर्दियों में गर्म खाना खाने का मन हर किसी का होता है, लेकिन ऑफिस जाने वालों के लिए ये सपने जैसा है। आप भी हर विंटर :ठंडा खाना खाकर काम चला लेते हैं तो क्यों न टिफिन में इन्वेस्ट किया जाए। इस वक्त Black Friday Sale 2025 चल रही है, जहां अच्छे-खासे डिस्काउंट के साथ टिफिन खरीदे जा सकते हैं। यहां देखें, ऐसी ही कुछ डील्स जो आपका काम आसान करने के साथ विंटर में स्वाद भी दोगुना करेंगे।
मिल्टन लंच बॉक्स प्रो वर्जन विद स्टील क्लटरी अमेजॉन पर 1,999रुपए की बजाय 55% डिस्काउंट के साथ ₹899 में खरीदा ज सकता है। यहां पर आपको 3 अलग-अलग माइक्रोवेव सेफ इनर स्टील कंटेंनर मिलते हैं। जो 180ml, 320ml और 450ml कंटेनर संग आता हैथ इतना ही नहीं साथ में 100ml प्लास्टिक चटनी डब्बा, 750ml बोतल विद बैग भी मिलेगा। ये पूरी तरह से ऑफिस पैकेज है, जिसे विकल्प बनाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- WhatsApp अब बिना SIM नहीं चलेगा? 6 घंटे में खुद हो जाएगा लॉगआउट
अगर आप जैकेट वाला टिफिन बॉक्स पसंद करते हैं तो ये बढ़िया विकल्प हो सकता है। यहां पर आपको Milton Lofty Lunch Box इनस्लेटड फैब्रिक जैकेट संग आती है। जहां पर 3PU स्टेनलेस स्टील कंटेनर 1-320ML और 2-450mL के देखने को मिलती है। ये लंच बॉक्स माइक्रोवेव सेफ और लीकप्रूफ हैं। मिल्टन का ये प्रोडक्ट अमेजॉन पर 60% डिस्काउंट के साथ ₹599 में लिस्टेड है। जबकि रियल प्राइस ₹1,500 है।
ये भी पढ़ें- Electric Toothbrush पर ऑफर की बरसात, 69% तक डिस्काउंट डील्स
मिल्टन का ये लंच बॉक्स ऑफिस से लेकर कॉलेज के लिए अच्छा ऑप्शन है। ये प्रोडक्ट 300ml के तीन स्टेनलेस स्टील कंटेनर और 400ml बोतल संग आता है। आप इसे ब्लू कलर में खरीद सकते हैं। कंपनी का दावा है कि ये लीक प्रूफ है। आप ऑनलाइन इसे ₹796 की बजाय 20 फीसदी ऑफर के साथ 20% खरीद सकते हैं।
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी अमेजन से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें