
Electric Toothbrush: दांतों की सफाई के लिए आजकल बाजार में एक से बढ़कर एक ब्रश और टूथपेस्ट किट मौजूद हैं, लेकिन इस वक्त सोशल मीडिया पर इलेक्ट्रिक टूथ ब्रश खूब छाया हुआ है। अगर आप भी इसे लेने की सोच रही हैं लेकिन 1000-2000रु तक का बजट नहीं है तो परेशान होने की बजाय 500रु में देखें ये डील्स जो टूथ क्लीन करने के साथ जेब पर भी भारी नहीं पड़ेगा।
Winston कंपनी का रिचार्जेबल इलेक्ट्रिक टूथब्रश फ्लिपकार्ट पर ₹1,490 की बजाय 69% डिस्काउंट ऑफर के साथ ₹449 में खरीद सकते हैं। सुपर सॉफ्ट ब्रिसल्स इसे खास बनाते हैं। ये प्रोडक्ट ब्लैक कलर में आता है। वहीं, खासियत देखें तो यहां पर क्लीनिंग, सॉफ्ट, गम फ्री, व्हाइट और पॉलिश मोड दिए गए हैं, जिसे जरूरत के हिसाब से विकल्प बनाएं। अधिक जानकारी के लिए फ्लिपकार्ट एक्सप्लोर करें।
ये भी पढ़ें- ठंड में किचन वर्क होगा आसान, 2500रु में रोटी मेकर मशीन देखें
Kellsie कंपनी का रिचार्जेबल अल्ट्रासोनिक टूथब्रश 67% ऑफर के साथ फ्लिपकार्ट पर ₹386 में लिस्टेड है। इसे एडल्ट और बच्चे दोनों के लिए चुना जा सकता है। ब्लैक कलर में आने वाला ये ब्रश IPX7 वाटरप्रूफ टेक्नोलॉजी, क्वाड्रेंट अलर्ट, 6 तरह के अलग-अलग मोड, 4 घंटे में फास्ट चार्जिंग और टाइमिंग सिस्टम से लैस है। अगर आप पेमेंट करने के लिए क्रेडिट कार्ड का यूज करते हैं तो ये कीमत और भी कम हो सकती है।
ये भी पढ़ें- Room Heater 60% डिस्काउंट ! 800रु में बच्चों के लिए दमदार ऑफर्स
अगर आप ज्यादा पैसे नहीं खर्च करना चाहते हैं तो 1000रु वाला इलेक्ट्रिक टूथब्रश 60% डिस्काउंट संग ₹398 में खरीदने का मौका मिल रहा है। यहां पर कई तरह के कलर ऑप्शन भी दिए जा रहे हैं। ये प्रोडक्ट भी 2 मिनट स्पेशल टाइमर, 30 सेकंड इन्वर्टबल रिमाइंडर, हाई फ्रीक्वेंसी,5 मोड्स जैसे फीचर्स से लैस है।
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी अमेजन से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें