
Netflix Error Solve 5 Tips: वेब सीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स' का नया सीजन (Stranger Things Season 5 Volume 1) आते ही बुधवार रात अमेरिका में नेटफ्लिक्स अचानक डाउन हो गया। इसका असर भारत में भी देखने को मिला। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब कोई सीरीज आई हो और नेटफ्लिक्स डाउन हो गया, स्क्रीन फ्रीज हो गया। अच्छी बात ये है कि इस तरह की ज्यादातर समस्याएं कुछ आसान ट्रिक्स से मिनटों में सॉल्व की जा सकती हैं। इस आर्टिकल में जानइए 5 ऐसी ट्रिक्स, जो नेटफ्लिक्स डाउन होने या ऐप के फ्रीज होने पर तुरंत काम आती हैं।
बहुत बार नेटफ्लिक्स सर्वर नहीं, बल्कि आपका नेटवर्क खराब होता है। ऐसे में वाई-फाई ऑन-ऑफ करें। मोबाइल डेटा मोड बदलें। राउटर को 10 सेकंड ऑफ करके रीस्टार्ट करें। ये इसलिए असरदार है क्योंकि नेटफ्लिक्स को स्थिर 5-10 Mbps की जरूरत होती है। छोटे-से नेटवर्क ड्रॉप से भी प्लेबैक रुक जाता है। अगर आपका इंटरनेट स्लो काम कर रहा है, तो 4K की जगह ऑटो क्वालिटी चुनें।
कभी-कभी ऐप फ्रीज होकर कैचे (Cache) में फंस जाता है। मोबाइल में सेटिंग्स में जाकर ऐप के अंदर नेटफ्लिक्स में फोर्स स्टॉप करें। स्मार्ट टीवी में ऐप सेटिंग्स में जाकर फोर्स क्लोज करें। ब्राउजर में हार्ट रिफ्रेश (Ctrl+Shift+R) करें। ये इसलिए काम का है क्योंकि नेटफ्लिक्स ऐप RAM में जमा फाइलें क्लियर करके फ्रेश सेशन शुरू करता है।
कई बार नेटफ्लिक्स सचमुच डाउन होता है। ऐसे में Downdetector पर जाकर देखें। सोशल मीडिया X (Twitter) पर नेटफ्लिक्स डाउन सर्च करें। अगर हजारों रिपोर्ट आ रही हों? तो यह ग्लोबल आउटेज है और आपको सिर्फ वेट करना पड़ेगा। ऐसे समय पर बार-बार ऐप रीस्टार्ट करने की जरूरत नहीं है।
सिंपल सा लगता है, लेकिन बेहद असरदार है। टीवी, मोबाइल, लैपटॉप, फायर स्टिक और एंड्रॉयड बॉक्स शामिल हैं। यह इसलिए असरदार है क्योंकि यह डिवाइस की RAM और बैकग्राउंड बग्स क्लियर कर देता है, जिससे नेटफ्लिक्स दोबारा से स्मूद चलने लगता है।
अगर ऐप बार-बार क्रैश हो रहा है, तो सेंटिंग्स में जाकर ऐप के अंदर नेटफ्लिक्स में स्टोरेज में क्लियर कैचे पर क्लिक करें। ध्यान रखें कि कैचे क्लियर करने से आपका लॉगिन या डाउनलोडेड कंटेंट डिलीट नहीं होता। अगर समस्या बनी रहे तो क्लियर डेटा भी करें और इससे दोबारा लॉगिन करना होगा।
इसे भी पढ़ें- Photoshop का खर्च भूल जाइए, ये 5 फ्रूी टूल्स देंगे जबरदस्त परफॉर्मेंस !
इसे भी पढ़ें- Nickname Feature: फेसबुक ग्रुप्स में अब हाइड कर पाएंगे असली नाम, आ गया नया फीचर
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News