
सर्दियों में गरम खाना हर किसी को पसंद होता है लेकिन ठंडी हवाओं और घटते तापमान किचन में काम करना मुश्किल कर देता है। आप भी परिवार को गरमा गरम खाना तो परोसना चाहती है लेकिन कड़कड़ाती विंटर से बचना है तो क्यों न स्मार्ट तरीका अपनाते हुए कुछ अलग किया जाए। वैसे तो, सबसे ज्यादा वक्त रोटी बनाने में लगता है ऐसे में हम आपके लिए इलेक्ट्रिक रोटी मेकर मशीन की लिस्ट लेकर आए हैं जो काम जल्दी निपटाने के साथ बजट में भी बिल्कुल फिट बैठेंगे। यहां देखें, ऐसी ही कुछ आसान और दमदार डील्स जो आपका आसान करेंगी।
रोटी बनाने के लिए आप Libra कंपनी की रोटी मेकर मशीन को ऑप्शन बना सकती हैं। ये प्रोडक्ट अमेजन पर 27% ऑफर के साथ 2,398 में लिस्टेड है, जबकि असल कीमत ₹3,299 है। खासियत की बात करें तो नॉन स्टिक 8.5 इंच प्लेट और ड्यूरेबल हैंडल संग आता है। जहां ऑटो टंपरेचर कंट्रोल, इंडिकेटर लाइट दी गई है। यहां पर आप रोटी के अलावा चीला, डोसा या पिज्जा भी बना सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अमेजन विजिट करें।
ये भी पढ़ें- Room Heater 60% डिस्काउंट ! 800रु में बच्चों के लिए दमदार ऑफर्स
सिंगल फैमिली और बैचलर्स के लिए लॉन्ग वे का ऑटोमेटिक इलेक्ट्रिक रोटी मेकर अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। ये प्रोडक्ट सिल्वर कलर, 1000वाट और एक साल की वारंटी संग आता है। यहां पर आपको नॉन स्टेनलेस स्टील प्रेस मिलता है, जहां पर रोटी, चपाती और पराठा आसानी से कुक होगा। इसे अमेजन पर ये फिलहाल के लिए 59% ऑफर के साथ 2000 रु में उपलब्ध है । अगर आप EMI लेना चाहते हैं तो अमेजन एक्सप्लोर करें।
ये भी पढ़ें- Photoshop का खर्च भूल जाइए, ये 5 फ्रूी टूल्स देंगे जबरदस्त परफॉर्मेंस !
3,699 रुपए की प्राइस रेंज वाली STARVIN STEEL की रोटी मशीन 57% डिस्काउंट के साथ ₹1,599 में खरीदने का मौका मिल रहा है। यहां पर इंडिकेटर लैंप लाइट, ऑटो शट ऑफ, हीट रेसिस्टेंट हैंडल, 1000w वाट कैपिसिटी जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसकी मदद से रोटी-पराठा, डोसा, चीला और यहां तक खाखरा भी आसानी से बनाया जा सकता है। ये ब्लैक और सिल्वर कलर कॉम्बिनेशन पर उपलब्ध है।
यहां पर दी गई सभी जानकारी अमेजन से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News