
iPhone 17 release date: दुनिया में करोड़ों आईफोन लवर हैं, जो नई सीरीज का बेसब्री से इंतजार करते हैं। बीते दिन एपल ने ग्राहकों को बड़ा सरप्राइज देते हुए आईफोन-17 सीरीज लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। ये इवेंट मंगलवार 9 सितंबर को अमेरिका में आयोजित होगा। सीरीज के तहत कुल चार मॉडल पेश किए जाएंगे। जहां सबसे स्पेशल iPhone 17 Pro Max होगा। ये सीरीज का सबसे प्रीमियम फोन होगा। ऐसे में जानते हैं, प्रो मैक्स मॉडल की उन 5 खासियतों के बारे में, जो दूसरे फ्लैगशिप फोन से इसे अलग बनाते हैं।
आईफोन 17 की डिजाइन पिछले सभी एपल फोन से हटकर होगी। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फ्लैगशिप फोन में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। प्रो मैक्स मॉडल में स्क्वायर कट कैमरा बंप की जगह चौड़ाई वाला एल्युमिनियम कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। कहा तो ये भी जा रहा है, अपकमिंग सीरीज में एपल ने पहली बार एल्युमिनियम बैक पैनल का इस्तेमाल किया है।
ये भी पढ़ें- iPhone 17 Pro Max लॉन्च डेट फाइनल! जानिए इस बार Apple ने सरप्राइज में क्या रखा है?
2024 में iPhone 16 Pro Max में डिस्प्ले में बड़ा चेंजमेंट करते हुए एपल ने 6.9 इंच की दमदार डिस्प्ले दी थी। उम्मीद है कि ऐसा ही कुछ आईफोन 17 प्रो मैक्स में भी देखने को मिलेगा। वहीं, इस बार iPhone 17 Air नाम का नया मॉडल भी लॉन्च होगा, उम्मीद है कि इसे भी नए साइज के साथ पेश किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- iPhone 16 पर डिस्काउंट देख ललचा गए? जान लें आईफोन 17 आने से पहले लेना सही या नहीं
आईफोन अपनी कैमरा क्वालिटी के लिए जाना जाता है। इस बार iPhone 17 Pro Max में 8x ऑप्टिकल जूम के साथ 48MP टेलीफोटो लेंस देखने को मिल सकता है। बता दें कि iPhone 16 Plus में 5X क्वालिटी दी गई है। वहीं, रियर कैमरा की बात करें तो ये 48MP सेटअप पर आ सकता है, जो वीडियो-फोटो और भी प्रोफेशनल बनाएगा।
आईफोन सीरीज 120hz प्रमोशन डिस्प्ले संग आ सकती है। अभी तक ये फीचर्स केवल प्रो वेरिएंट में देखने को मिलता था। बता दें कि प्रमोशन डिस्प्ले यूजर एक्सपीरियंस को स्मूथ बनाने का काम करती है। कुल मिलाकर, आईफोन 17 सीरीज को बेहतरीन डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है।
आईफोन 17 सीरीज में एपल के सबसे नए और पावरफुल A19 चिप का इस्तेमाल किया गया है। ये TMC की बेहतरीन 3nm process technology (N3P) पर आधारित है। ये चिप 6-कोर CPU configuration के साथ आ सकती है। जहां टू हाई परफॉर्मेंस कोर और 4 एनर्जी एफिशिएंट कोर दिए जाएंगे। माना जा रहा है ये A18 प्रो की तुलना में 20 फीसदी बेहतर परफॉर्मेंस देगी।