टेक दिग्गज अमेरिकी कंपनी गूगल ने इजरायल और गाजा में गूगल मैप ऐप से लाइव ट्रैफिक कंडीशन फीचर को बंद कर दिया है। जिससे दोनों ही जगहों पर गूगल मैप और वाइज ऐप में लाइव ट्रैफिक की सुविधा नहीं मिल रही है। इस फैसले को कूटनीतिक बताया जा रहा है।
Israel Hamas War : इजराइल और हमास युद्ध को 20 दिन पूरे हो गए हैं। इजराइली सेना अब गाजा में जमीनी हमले के लिए तैयार है। एक इशारा मिलते ही गाजा में एक्शन शुरू हो सकता है। इस बीच टेक दिग्गज अमेरिकी कंपनी गूगल (Google) ने इजरायल और गाजा (Gaza) में गूगल मैप ऐप से लाइव ट्रैफिक कंडीशन फीचर को बंद कर दिया है। जिससे दोनों ही जगहों पर गूगल मैप और वाइज ऐप में लाइव ट्रैफिक की सुविधा नहीं मिल रही है। इस फैसले को कूटनीतिक बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि इसमें सिर्फ गूगल ही नहीं बल्कि ऐपल जैसी दिग्गज कंपनियां भी शामिल हैं। ऐसे में आइए जानते हैं आखिर गूगल ने किसके कहने पर इजराइल-गाजा में लाइव ट्रैफिक बंद किया है?
किसके दबाव में गूगल ने फैसला लिया
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल के इस फैसले के पीछे अमरीकी राजनयिकों की बड़ी भूमिका है। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि इजराइल (Israel) की सेना के कहने पर गूगल ने ऐसा फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि इजरायली सेना को ऐसा लगता है कि लाइव ट्रैफिक से उसके ट्रंप मूवमेंट की जानकारी खुलकर सामने आ जाती है। जिसका हमास तक पहुंचना खतरनाक हो सकता है। बता दें कि इस तरह का फैसला गूगल ने पहले नहीं लिया है, इससे पहले भी रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद यूक्रेन में ऐसा किया गया था।
अब कैसे पता चलेगा रूट
गूगल की तरफ से बताया गया है कि मैप और वाजे जैसे ऐप में अब रियल टाइम ट्रैफिक नहीं देख पाएंगे। हालांकि, गाड़ी चलाते समय अपने डेस्टिनेशन पर पहुंचने के लिए गूगल मैप मदद करता रहेगा। गूगल के इस फैसले की जानकारी सबसे पहले इजरायली टेक साइट गीकटाइम्मस से मिली। इस रिपोर्ट्स में बताया गया है कि गूगल के अलावा इजराइसी सेना की रिक्वेस्ट पर Apple ने भी इसी तरह का फैसला लिया है। ऐपल ने भी अपने मैप को रोक दिया है, ताकि लोगों को लाइव ट्रैफिक की जानकारी न मिल सके।
गूगल मैप के फैसले में क्या अमेरिका का दबाव
कई एक्सपर्ट्स हैरानी जता रहे हैं कि अमेरिकी कंपनी गूगल ने इजरायली सेना के कहने पर ये फैसला लिया है। हालांकि, अमेरिकी सरकार के सहयोग और भूमिका की बात भी कही जा रही है। क्योंकि अमेरिका इन दिनों इजराइल के सपोर्ट में है और उसकी हरसभंव मदद के लिए तैयार भी है।
इसे भी पढ़ें
कहां से निकलेगा इजराइली बंधकों की रिहाई का रास्ता? हमास के प्रभावशाली शख्स ने बताया