Nokia में जॉब करने वाले इतने एम्प्लॉइज की जाएगी नौकरी, जानें क्या है कारण

साल 2022 में बड़ी संख्या में टेक दिग्गज कंपनियों ने छंटनी की थी। तब गूगल (Google) से लेकर फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) तक से कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया था। अब इसमें एक और कंपनी का नाम जुड़ गया है।

टेक डेस्क : सालभर पहले टेक सेक्टर में आई मंदी का असर आज भी देखने को मिल रहा है। आए दिन कोई न कोई कंपनी बड़ी संख्या में कर्मचारियों को जॉब से निकाल रही है। पिछले साल सर्च इंजन गूगल (Google) से लेकर फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) तक में छंटनी की गई थी। इसका असर इस साल भी देखने को मिला। अब इसमें एक और टेक कंपनी का नाम जुड़ गया है, जो बड़ी संख्या में कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने जा रही है। इस खबर से कंपनी के एम्प्लॉइज में हलचल है।

Nokia में कितने कर्मचारियों की जाएगी जॉब

Latest Videos

एक जमाने में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी के तौर पर पहचान बनाने वाली नोकिया ने छंटनी का ऐलान किया है। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि वह जल्द ही 14,000 कर्मचारियों को जॉब से बाहर का रास्ता दिखा देगी। इसका मतलब नोकिया कंपनी बड़ी संख्या में छंटनी (Nokia Layoff 2023) करने जा रही है। कंपनी की तरफ से आए बयान के बाद से ही इस खबर ने एमप्लॉइज के दिल की धड़कन बढ़ा दी है।

Nokia में छंटनी क्यों

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Nokia अपने वर्कफोर्स में 20% की कटौती करेगी। फिनिश टेलीकॉम गियर समूह नोकिया (NOKIA.HE) ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि उत्तरी अमेरिका जैसे मार्केट में 5G उपकरणों की बिक्री कम होने के कारण तीसरी तिमाही में नोकिया के सेल्स में बड़ी गिरावट आई है। कंपनी ने जानकारी दी है कि उसकी बिक्री में इस तिमाही 20% की कमी दर्ज की गई है। इस गिरावट के बाद नई लागत बचत योजना (Nokia New Cost Saving Plan) के तहत कर्मचारियों की नौकरी में कटौती करेगी। बता दें कि अभी नोकिया में कुल 86,000 कर्मचारी हैं। इस छंटनी के बाद यह संख्या घटकर 72,000 हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें

लिंक्डइन ने 500 से अधिक स्टाफ को नौकरी से निकाला, इंजीनियर से लेकर फाइनेंस टीम तक 2.5% प्रभावित

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'INDIA' में रार! CM आतिशी ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम, 24 घंटे का है समय । Kejriwal । Rahul Gandhi
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान
Kazakhstan Plane Crash: कैसे क्रैश हुआ था अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान? हैरान करने वाली है वजह
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi