सार
LinkedIn Lays Off: एक रिपोर्ट के अनुसार हायरिंग एक्टिविटी स्लो होने का हवाला देते हुए लिंक्डइन ने इंजीनियरों सहित 500 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। बता दें कि कंपनी ने इस साल यह दूसरी बार छंटनी की है।
LinkedIn Lays Off: माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाले लिंक्डइन ने इस साल नौकरी में कटौती के अपने दूसरे राउंड में सोमवार को इंजीनियरों सहित 500 से अधिक कर्मचारियों को निकाल दिया। स्टाफ की छंटनी के पीछे कारण बताया गया है कि सोशल मीडिया नेटवर्क नियुक्ति में मंदी संबंधी मामलों से जूझ रहा है। नौकरी से नकाले गये स्टॉफ में इंजीनियरिंग से लेकर टैलेंट और फाइनेंस टीम में काम करने वाले कर्मचारी तक शामिल हैं।
कुल स्टाफ का 2.5% प्रभावित
प्रोफेशनल्स के बीच काफी लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन इन दिनों रेवेन्यू ग्रोथ में डाउन चल रहा है। कंपनी में कुल 20,000 कर्मचारी हैं। इस छंटनी ने 2.5% को प्रभावित किया है। इससे पहले कंपनी ने फर्स्ट राउंड में करीब 716 स्टाफ की छंटनी की थी। ये स्टाफ सेल्स, ऑपरेशंस और सपोर्ट टीम से थे।
टेक्नोलॉजी फील्ड के लिए यह साल बेहद खराब
बता दें कि अनिश्चित आर्थिक माहौल के बीच टेक्नोलॉजी फील्ड के लिए यह साल बेहद खराब साबित हो रहा है। साल की शुरुआत से लेकर अबतक विभिन्न टेक्नोलॉजी कंपनियों में अबतक हजारों लोगों की नौकरी जा चुकी है।
इस साल अबतक टेक्नोलॉजी सेक्टर में 141516 स्टॉफ की नौकरी गई
एंप्लॉमेंटट फर्म चैलेंजर ग्रे एंड क्रिसमस की रिपोर्ट की मानें तो सिर्फ टेक्नोलॉजी सेक्टर में इस साल की पहली छमाही में करीब 141516 स्टॉफ की नौकरी गई है जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 6000 के आसपास था।
ये भी पढ़ें
लग्जरी कार मेकर रोल्स रॉयस में 2,500 स्टाफ की छंटनी, कॉस्ट कटिंग ड्राइव के नाम पर फैसला
शेफील्ड यूनिवर्सिटी, 125 इंटरनेशनल PG स्कॉलरशिप, योग्यता
BSEB Bihar DElEd 2023 में 84.11% छात्र पास, कब से शुरू होगी काउंसलिंग, लेटेस्ट अपडेट
रत्नों से जड़ा ये है दुनिया का सबसे महंगा पेन, कीमत 66 करोड़ से पार
How Intelligent You Are: ये संकेत बताते हैं कि आप कितने बुद्धिमान हैं?