24 अक्टूबर के बाद पुराने एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स और iPhones में वॉट्सऐप नहीं चलेगा। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, वह पुराने एंड्रॉयड 4.1 और इससे पुराने वर्जन पर चलने वाले स्मार्टफोन्स में वॉट्सऐप सपोर्ट खत्म कर रही है।
टेक डेस्क : अगर आप भी WhatsApp चलाते हैं तो यह खबर आपके काम की है। 24 अक्टूबर के बाद पुराने एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स और iPhones में वॉट्सऐप नहीं चलेगा। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, वह ऑपरेटिंग सिस्टम के नए वर्जन पर काम कर अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स बनाना चाहती है। इसके साथ ही लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स और टेक्नोलॉजी एडवांसमेंट्स का का भी फायदा उठाना चाहती है। ऐसे में नए वर्जन पर फोकस कर पुराने एंड्रॉयड 4.1 और इससे पुराने वर्जन पर चलने वाले स्मार्टफोन्स में वॉट्सऐप सपोर्ट खत्म कर रही है।
कुछ स्मार्टफोन से क्यों बंद हो रहा वॉट्सऐप
वॉट्सऐप की तरफ से एक ऑफिशियल नोट में बताया गया कि हर साल किसका सपोर्ट खत्म करना है, यह फैसला दूसरी टेक कंपनियों और डिवाइस के साथ सॉफ्टवेयर को देखकर ही लिया जाता है। जिन फोन से वॉट्सऐप सपोर्ट खत्म किया जाता है, उनमें लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट्स और नए फंक्शन नहीं मिलते हैं।
इन स्मार्टफोन पर नहीं चलेगा वॉट्सऐप
24 अक्टूबर के बाद वॉट्सऐप क्या करेगा
इन सभी फोन से वॉट्सऐप सपोर्ट खत्म करने से पहले यूजर्स को नोटिफाई किया जा रहा है। उन्हें वॉट्सऐप को दूसरे फोन में शिफ्ट करने को कहा जा रहा है। 24 अक्टूबर के बाद वॉट्सऐप डेवलपर्स टेक्निकल सपोर्ट और अपडेट्स देना बंद कर देंगे। मतलब OS को ऑटोमैटिक अपडेट्स अब वॉट्सऐप नहीं देगा। इसके साथ ही पैच, सिक्योरिटी फिक्स, बग फिक्स और नए फीचर्स भी कंपनी नहीं देगी। हालांकि, अपडेट न मिलने पर भी OS काम करता रहेगा लेकिन हैकर्स इसे आसानी से अपना निशाना बना सकते हैं। कंपनी जिन फोन से वॉट्सऐप सपोर्ट खत्म कर रही है, उनमें ज्यादातर फोन्स आजकल इस्तेमाल नहीं होते हैं। अगर फिर भी इनमें से किसी डिवाइस को इस्तेमाल कोई करता है तो नए हैंडसेट को अपग्रेड कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
YouTube की तरह WhatsApp Channel से करें कमाई, जानें कैसे?