इजराइल ने दुनिया को दी पांच जबरदस्त टेक्नोलॉजी, जानें कहां-कहां होते हैं यूज

Published : Oct 12, 2023, 04:46 PM ISTUpdated : Oct 12, 2023, 04:47 PM IST
technology

सार

इजराइल सिर्फ मिलिट्री बेस्ड टेक्नोलॉजी ही नहीं दूसरी टेक्नोलॉजी में भी इजराइल काफी आगे है। उसके कई इनोवेशन आज दुनियाभर में काम आ रहे हैं। इनमें से पांच तो बेहद खास हैं। मेडिकल से लेकर साइबर अटैक तक में इसका इस्तेमाल हो रहा है।

टेक डेस्क : इजराइल और हमास के बीच वॉर (Israel Hamas War) लगातार जारी है। जब भी इजराइल की बात होती है आयरन डोम का जिक्र आ ही जाता है। इजराइल का सुरक्षा कवच माना जाने वाला आयरन डोम एक एयर डिफेंस सिस्टम है जो हवा में ही दुश्मन की मिसाइलों को पलक झपकते ही मार गिराता है। सिर्फ मिलिट्री बेस्ड टेक्नोलॉजी ही नहीं दूसरी टेक्नोलॉजी में भी इजराइल काफी आगे है। इजराइल ने दुनिया को 5 ऐसी टेक्नोलॉजी दी है, जो बड़े काम की है। आइए जानते हैं इन पांचों के बारें में...

1. Firewall

आजकल साइबर फ्रॉड काफी तेजी से बढ़ा है। मैलेवेयर से कंप्यूटर सिस्टम को बचाने के लिए जो फायरवॉल इस्तेमाल होता है, वह इजराइल की ही दुनिया को देन है। यह देश बेस्ड चेक पॉइंट सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी ने 1993 में पहली बार फायरवॉल को कमर्शियल यूज के लिए बनाया। आज पूरी दुनिया मैलवेयर अटैक से बचने फायरवॉल पर डिपेंड है।

2. Watergen

साफ पानी आज दुनिया की सबसे बड़ी समस्या है। अफ्रीकी देशों में तो इसकी मारामारी है। इस समस्या को सुलझाने में मदद की है इजराइल की एक कंपनी Watergen ने। आर्ये कोहावी की इस कंपनी ने साफ पानी बनाने की मशीन बनाई है। यह वाटरजेन मशीन हवा से पानी बनाने का काम करती है। वाटरजेन जेनरेटर पानी में मौजूद नमी को ठंडा कर एक यूनिट बिजली में चार लीटर साफ पानी बनाता है।

3. Netafim

इजराइल की दूसरी सबसे खास और जबरदस्त टेक्नोलॉजी कम पानी में खेती करना है। दरअसल, इजराइल मिडिल-ईस्ट का एक देश है, जहां रेगिस्तानी इलाका ज्यादा है। ऐसी जगह खेती करना काफी मुश्किल का काम है। यहां पानी की भी शॉर्टेज रहती है। ऐसे में इजराइल ने इस समस्या का तोड़ निकाला है। 1965 में इजराइन ने दुनिया को माइक्रो-इरिगेशन सिस्टम Netafim दिया, जो खेती के लिए वाटर ड्रॉप सिस्टम है। पाइप में छेद कर पानी की बूंदें फसल की सिंचाई सबसे कमाल की टेक्नीक है। यह कम पानी में खेती का शानदार तरीका है। 1967 से ही Netafim का मतलब पानी की बूंद बना। आज भारत समेत कई देश इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं।

4. PillCam

एक बार इजराइली साइंटिस्ट गेवरियल के पेट में कुछ समस्या हुई। इससे प्रेरित होकर उन्होंने निगलने वाला कैमरा तैयार कर डाला। अब पूरी दुनिया इस टेक्नोलॉजी का उपयोग करती है और इंफेक्शन, आंतों में तकलीफ, डाइजेस्टिव सिस्टम में प्रॉब्लम्स के लिए पिलकैम का इस्तेमाल हो रहा है। ये कैमरा हमारे शरीर के अंदर की पूरी डिटेल बाहर ट्रांसमिट करता है।

5. SniffPhone

यह एक डायग्नोस्टिक टूल है, जिससे बीमारियों का आसानी से पता लगाया जा सकता है। यूरोपियन कमीशन ने साल 2018 में इसे इनोवेशन का अवॉर्ड भी दिया था। यह मरीज की स्मेल से पता लगा लेता है कि उसे कौन सी बीमारी है। यह इतनी ईजी टेक्नोलॉजी है कि इसका इस्तेमाल स्मार्टफोन के साथ जोड़कर भी किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें

टेक्नोलॉजी में कितना आगे इजराइल, स्टार्टअप के लिए क्यों है बेस्ट?

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स