Jio Recharge: प्लान या जादुई चम्मच? ₹75 में इंटरनेट, कॉलिंग और मस्ती का डोज

Published : Jul 02, 2025, 03:40 PM IST
Jio Recharge Plan

सार

Jio 75 Recharge Plan Details Benefits: सस्ते डेटा पैक के लिए जियो यूजर्स का फेवरेट है। आप भी कुछ सस्ता ढूंढ रहे हैं तो 75 रुपए वाला प्लान जरूर देखें। यहां पर रिचार्ज के फायदे।

टेलीकॉम कंपनियों में सबसे ज्यादा कस्टमर बेस रखने वाली कंपनी जियो है। मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं 47 करोड़ से ज्यादा लोग जियो इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में समय-समय पर बढ़िया ऑफर्स और डाटा प्लान भी कंपनी की तरफ लाए जाते हैं। एक बार फिर शानदार रिचार्ज का पिटारा खुल गया है। जहां पर कॉलिंग-डेटा के साथ कई लाभ उठा सकते हैं। इतना ही नहीं, ये पैक बिल्कुल महंगा नहीं है। आप बस 75 रुपए में लुत्फ उठा सकते हैं।

जियो रिचार्ज प्लान (75 Jio Recharge Plan)

यदि आप जियो फोन (JioPhone) या JioPhone Prima यूज करते हैं। ये प्लान किसी जादू से कम नहीं है। यहां पर सस्ते में डेटा और कॉलिंग दोनों की सुविधा मिलेगी।

ये भी पढ़ें- Jio-Airtel को टक्कर देंगे BSNL Recharge , 200रु में पाएं अनलिमिटेड कॉलिंग-डेटा

जियो पैक डिटेल (Jio Recharge Plan Details) 

  • इस प्लान को खरीदने के लिए मात्र 75 रुपए देने होंगे।
  • आप 23 दिन तक रिचार्ज का लाभ उठा सकते हैं।
  • 23 दिनों के लिए अनिलिमिटेड कॉल का मजा उठाएं
  • पैक के तहत रोज तो नहीं कुल 2.5 GB डेटा मिलेगा।
  • इस पैक के तहत JIOTV, jioCinema, JioCloud का एक्सेस मिलेगा।

कौन लोग नहीं उठा पाएंगे रिचार्ज का लाभ

कंपनी खासतौर पर ये पैक JioPhone, JioPhone Prima इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए लाई है। यदि आप स्मार्टफोन यूजर हैं तो इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

जियो रिचार्ज पैक के लाभ (75 Jio Recharge Plan Benefits)

  • इस पैक के तहत हर रोज 100mb डेटा मिलता है। यदि डेली डेटा समाप्त हो गया है तो स्पीड घटकर 64 kbps पर आ जाएगी।
  • जो लोग डेटा से ज्यादा कॉलिंग और SMS पसंद करते हैं। उनकी जरूरत पूरी करने के लिए इसे चुना जा सकता है।

जियो के सस्ते रिचार्ज प्लान ( Cheap Jio Recharge Plan) 

  • 91 jio Recharge: इस प्लान में हर रोज 0.1GB के साथ 200 एमबी मिलती है। इसमें कुल 2.5gb डाटा मिलता है। आप साथ में 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल्स की मजा उठा सकते हैं।
  • 125 Jio Pack: ये प्लान 23 दिनों की वैधता के साथ आता है। हर रोज 0.5 GB फोर जी डेटा मिलता है। साथ में अनिलिमिटेड कॉल ऑफ्शन भी है।
  • 152 Jio Plan: ये रिचार्ज 0.5GB data पर डे के हिसाब साथ आता है। आप साथ में 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल ऑप्शन भी है।
  • 188 Jio Recharge Benefits: जो लोग ज्यादा डेटा यूज नहीं करते हैं या वाईफाई का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इमरजेंसी के लिए नेट चाहिए तो इस पैक को चुन सकते हैं। यहां पर हर रोज 1gb डेटा के साथ 28 दिनों की वेलेडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफ्शन है। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच