
Jio Recharge Plan List: आजकल स्मार्टफोन का इस्तेमाल हर कोई कर रहा है। अब फोन है तो इंटरनेट की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है। हालांकि, अभी भी बहुत से लोग ऐसे हैं, जो डेटा से ज्यादा कॉलिंग पर विश्वास रखते हैं। यदि आप ऐसा रिचार्ज ढूंढ रहे हैं, जहां कम पैसों में लंबी अवधि के लिए कॉल्स की सुविधा मिले तो अब इस दिक्कत का हल मिल गया है। आप जियो यूजर हैं, तो और भी बढ़िया बात है। आज हम आपको जियो के तीन सस्ते कॉलिंग प्लान के बारे में बताएंगे, जो कई लाभों के साथ आते हैं।
बता दें कि जियो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। 47 करोड़ से ज्यादा लोग जियो की सिम-इंटरनेट और एयर फाइबर जैसी सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं। कंपनी महंगे और सस्ते दोनों प्लान ऑफर करती है। अगर आप भी रिचार्ज पैक को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं, तो किफायती दामों पर उपलब्ध इन रिचार्ज प्लान की लिस्ट देखें।
ये पैक उन लोगों के लिए है, जो कॉलिंग-SMS के साथ इंटरनेट भी चाहते हैं। ये सस्ता होने के साथ ज्यादातर लोगों के बजट में फिट बैठेगा।
फायदे-
नुकसान- ये रिचार्ज प्लान हर रोज नहीं बल्कि कुल डेटा के साथ आता है। जो लोग ज्यादा इंटरनेट चाहते हैं, उन्हें टॉप-अप रिचार्ज कराना होगा।
ये भी पढ़ें- नए फोन की तलाश खत्म ! अगस्त में धूम मचाएंगे 5 दमदार स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत
आप कॉलिंग और SMS चाहते हैं, तो ये पैक बढ़िया विकल्प है। ये 28 नहीं बल्कि 84 दिनों की लॉन्ग वैलिडिटी के साथ आता है।
फायदे-
नुकसान- ये रिचार्ज उन लोगों के लिए है, जो डेटा नहीं चाहते हैं। यदि आपको डेटा चाहिए तो इस प्लान की बजाय दूसरे पैक्स एक्सप्लोर करें।
ये भी पढ़ें- Moto G86 Power 5G फुल रिव्यू : ₹18K में प्रीमियम फीचर्स, परफॉर्मेंस में कैसा?
लंबी वैधता वाला रिचार्ज चाहिए तो ये पैक बढ़िया रहेगा। जहां आप लगभग 1 साल के लिए कॉलिंग और SMS का लुत्फ उठा सकते हैं।
फायदे-
नुकसान- अगर आप जियो सिम एक्टिव रखने के लिए रिचार्ज चाहते हैं, तो ये बढ़िया रहेगा। हालांकि, इंटरनेट यूज के लिए अलग से पैक लेना पड़ेगा।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News