
Motorola G86 Review : मोटोरोला ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन मोटो G86 पावर लॉन्च कर दिया है। इस फोन में काफी कुछ फ्लैगशिप फोन जैसा है। महज 17,999 रुपए की कीमत वाले इस फोन में कंपनी ने बड़ी बैटरी, दमदार कैमरा, 5G सपोर्ट और मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरैबिलिटी जैसे फीचर्स दिए हैं। आइए जानते हैं ये फोन कितना पावरफुल है और इसके फुल स्पेक्स....
इस फोन में 6,720mAh की बड़ी बैटरी है, जो एक बार चार्ज करने पर दो दिन तक चल सकती है। इसके साथ में है 33W टर्बोपावर चार्जिंग भी आया है, जिससे बैटरी मिनटों में चार्ज हो जाती है।
इसे भी पढ़ें- iPhone को टक्कर देने आ रहा Samsung Galaxy S25 FE, देखें इस बार क्या होगा खास ?
इस फोन के रियर में 50MP Sony LYTIA-600 सेंसर कंपनी ने दिया है। इसके साथ में 8MP अल्ट्रावाइड और मैक्रो कैमरा, 3-इन-1 फ्लिकर सेंसर भी मिल रहा है। फोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा है, जिससे वीडियो कॉल और इंस्टा रील्स का मज़ा दोगुना हो जाएगा।
इस फोन को IP68-IP69 की रेटिंग मिली है। मतलब धूल और पानी से फोन पूरी तरह सेफ है। इसके साथ ही MIL STD 810H सर्टिफिकेशन और गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन, इस फोन हर लिहाज से रग्ड बनाते हैं।
इस फोन में 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज, जो 1TB तक एक्सपेंडेबल है। एंड्रॉयड 15 पर चलने वाला ये फोन Hello UI इंटरफेस के साथ आता है।
इसे भी पढ़ें- नए फोन की तलाश खत्म ! अगस्त में धूम मचाएंगे 5 दमदार स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत
6.7-इंच की Super HD AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स ब्राइटनेस के साथ फोन आ रहा है। इसके अलावा ड्यूल स्टीरियो स्पीकर, Dolby Audio और Hi-Res Audio से साउंड एक्सपीरियंस भी शानदार बनाते हैं।
मोटो G86 पावर 5G स्मार्टफोन की कीमत 17,999 रुपए रखी गई है। ये फोन 6 अगस्त से फ्लिपकार्ट और Motorola India की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। इसे आप Cosmic Sky, Golden Cypress और Spellbound कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। सभी Pantone-सर्टिफाइड और वेगन लेदर बैक के साथ आते हैं।