- Home
- Technology
- Tech News
- नए फोन की तलाश खत्म ! अगस्त में धूम मचाएंगे 5 दमदार स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत
नए फोन की तलाश खत्म ! अगस्त में धूम मचाएंगे 5 दमदार स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत
Latest mobile launch August 2025: अगस्त 2025 में लॉन्च होने जा रहे हैं कई जबरदस्त 5G स्मार्टफोन। जानें Vivo, Pixel, Redmi और Oppo के दमदार फोन के फीचर्स, लॉन्च डेट और संभावित कीमतें।

नया फोन खरीदने के लिए करें थोड़ा इंतजार
मोबाइल खराब हो गया है और नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं, तो थोड़ा इंतजार और कर लीजिए। दरअसल, अगस्त में एक से बढ़कर एक दमदार और धांसू फीचर्स के साथ आने वाले फोन लॉन्च होने वाले हैं। ये आपके बजट में फिट बैठने के साथ 5G जरूरतों को भी पूरा करेंगे।
अगस्त में लॉन्च होंगे कई दमदार फोन
बता दें कि अगस्त में एक-दो नहीं बल्कि 5 बेहतरीन फोन लॉन्च होंगे। जो मिड रेंज से प्रीमियम सेगमेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। तो चलिए जानते हैं, आगामी माह में लॉन्च होने वाले मोबाइल फोन्स और उनकी खासियतों के बारे में।
Vivo Y400 5G Price
इंडियन मार्केट में Vivo Y400 5G चार अगस्त को लॉन्च होगा। इस स्मार्टफोन का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इसे 26-30000 रुपए की किफायती रेंज में उतार सकती है।
खासियत-
- 6.67 इंच की फुल HD+ AMOLED स्क्रीन
- 120Hz रिफ्रेश रेट
- IP 68 + IP69 रेटिंग के साथ डस्ट-वाटर रेसिस्टेंट
- 50MP Sony IMX852 प्राइमरी कैमरा
- Circle to Search, AI Notes, AI Captions जैसे एडवांस फीचर्स
- 6,000mAh की दमदार बैटरी
- 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
Vivo V60 Launch Date
वीवो इंडियन मार्केट में Vivo V60 नाम का दूसरा फोन भी लॉन्च कर सकती है। ये फोन कब पेश किया जाएगा, इस बारे में कंपनी ने कुछ नहीं कहा है। हालांकि, अनुमान है कि इसे 20 अगस्त तक लॉन्च किया जा सकता है।
खासियत-
- 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले विद 1.5K रेजोल्यूशन
- Zeiss-ब्रांडेड ट्रिपल कैमरा सेटअप
- 50MP मेन + 8MP अल्ट्रा-वाइड + 50MP टेलीफोटो कैमरा
- Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर
- 6,500mAh की दमदार बैटरी
- 90W फास्ट चार्जिंग
- Android 16 बेस्ड Funtouch OS 16
Google Pixel 10 Series
प्रीमियम फोन खरीदना चाह रहे हैं, तो iPhone-Samsung से हटकर Google Pixel 10 Series को ऑप्शन बना सकते हैं। कंपनी सीरीज के तहत Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL, Pixel 10 Pro Fold फोन पेश करेगी। ये सीरीज 20 अगस्त को दुनियाभर में लॉन्च की जाएगी।
फीचर्स-
- नया Tensor G5 चिपसेट
- Pixel 10 Pro में 6.3 इंच स्क्रीन
- Pixel 10 Pro में 4,870mAh बैटरी
- Pixel 10 Pro XL में 6.8 इंच स्क्रीन और 5,200mAh बैटरी
- सभी वेरिएंट में 16GB RAM मिलने की उम्मीद
- Pixel 10 में 48MP मेन और 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेटअप
Oppo K13 Turbo Series 5G
Oppo K13 Turbo Series 5G कब लॉन्च होगी। इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसे अगस्त के मिड या आखिर में लॉन्च किया जा सकता है।
खासियत-
- दो वेरिएंट- K13 Turbo और K13 Turbo Pro लॉन्च होंगे
- 6.8 इंच 1.5K AMOLED स्क्रीन
- 120Hz रिफ्रेश रेट
- K13 Turbo में MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर
- K13 Turbo PRO में Snapdragon 8s Gen 4 चिप
- 50MP डुअल रियर कैमरा, 16MP फ्रंट कैमरा
- 7,000mAh की पावरफुल बैटरी
- 80W फास्ट चार्जिंग
- इनबिल्ट कूलिंग फैन
Redmi 15 5G Price
भारत में रेडमी का फोन 19 अगस्त को लॉन्च होगा। इसकी कीमत 14-18000 रुपए के आसपास हो सकती है।
खासियत-
- 6.9 इंच बड़ी स्क्रीन
- 144Hz रिफ्रेश रेट
- Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट प्रोसेसर
- AI-बेस्ड 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप
- 8MP सेल्फी कैमरा
- 7000mAh की पावरफुल बैटरी