Earthquake in Russia: रूस में आए 8.8 तीव्रता के भूकंप ने कई शक्तिशाली देशों की नींद उड़ा दी है। जापान से लेकर अलास्का तक सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में जानें कि फोन में रियल-टाइम अलर्ट कैसे ऑन करें और आपदा के दौरान सुरक्षित रहें।
Russia earthquake tsunami warning: बीती रात रूस (russia earthquake today) में आए 8.7 तीव्रता के भूकंप ने दुनियाभर को हिलाकर रख दिया। भूकंप के बाद हवाई से जापान, अलास्का और प्रशांत द्वीपों पर सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है। रूसी मीडिया के अनुसार, भूकंप ने सबसे ज्यादा नुकसान कमचटका प्रायद्वीप (kamchatka Russia) को पहुंचाया है। कई इमारतें क्षतिग्रस्त हैं, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
भूकंप भले रूस में आया हो, लेकिन सुनामी ने अमेरिका, न्यूजीलैंड और जापान (japan tsunami) जैसे देशों की टेंशन बढ़ा दी है। प्राकृतिक आपदाएं बिना किसी चेतावनी के आती हैं, इसलिए हमेशा सतर्क रहना जरूरी है। ये केवल घर-सामान नहीं बल्कि जान-माल का भारी नुकसान करती हैं। अगर आप भी ऐसे क्षेत्र में रहते हैं, जहां भूकंप का खतरा हमेशा बना रहता है, तो फोन की रियल टाइम सेटिंग हमेशा ऑन करें। ताकि समय रहते आपको आपदा का अलर्ट मिल जाए।
फोन से पता करें कहां आया भूकंप
भूकंप और सुनामी जैसी आपदाओं में हर सेकंड कीमती होता है। अगर आप फोन में पहले से अलर्ट सिस्टम ऑन कर लें, तो समय रहते सुरक्षित स्थान पर पहुंचा जा सकता है। आइए जानते हैं कि आप कैसे Android Phone में नेचुरल डिजास्टर अलर्ट सिस्टम ऑन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- रूस में आए शक्तिशाली भूकंप से उठी सुनामी, जापान से लेकर अमेरिका तक अफरा-तफरी
मोबाइल में रियल टाइम अलर्ट कैसे ऑन करें?
- सबसे पहले फोन सेटिंग में जाएं
- यहां पर Safety and Emergency पर क्लिक करें
- फिर Wireless Emergency Alerts ऑप्शन को चुनें और इसे ऑन कर दें
- इसके बाद लोकेशन ऑन कर दें, ताकि समय रहते आपदा की जानकारी मिल सके
- Google का Earthquake Alert सिस्टम खुद काम करता है। अगर यह फीचर ऑन है, तो भूकंप आने पर अलर्ट अपने आप दिख जाएगा
अगर आप इस फीचर को ऑन नहीं कर पा रहे हैं, तो घबराने की बजाय कोई सरकारी या भरोसेमंद ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Russia Earthquake: जापान के बंदरगाह पर उठीं 50cm ऊंची सुनामी लहरें, किनारे पर आईं व्हेल
सुनामी से बचने के लिए क्या करना चाहिए ?
सुनामी अक्सर अधिक तीव्रता वाले भूकंप के बाद आती है। ऐसे में घबराने के बजाय किसी ऊंचे स्थान पर जाएं। यही एक तरीका है, जिससे जान बचाई जा सकती है।
भूकंप आने पर बचाव कैसे करें?
भूकंप के तेज झटकों के दौरान भागना सही नहीं है। तेज झटके महसूस होने पर आप बेड या टेबल के नीचे छिप सकते हैं। साथ में तकिया रखें, ताकि टूटकर गिरने वाली किसी भी चीज से चोट न लगे।
