Viral Video: स्पेन के गिजोन शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एयर शो के दौरान स्पेनिश एयरफोर्स का हॉर्नेट फाइटर जेट EF-18 अचानक बेकाबू होकर भीड़ की ओर गिरने लगा। घटना के दौरान वहां हजारों लोग मौजूद थे।
Viral Video: यूरोप के स्पेन देश से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। स्पेनिश एयरफोर्स का एक EF-18 लड़ाकू विमान अचानक उड़ान के दौरान बेकाबू हो गया और सीधे भीड़ की तरफ गिरने लगा। ये देखने के बाद अफरा-तफरी मच गई। यह हादसा गिजोन शहर के एक बीच पर हुआ, जहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। जैसे ही विमान नीचे आया, वहां भगदड़ जैसा माहौल मच गया।
बड़ा हादसा टला
हालांकि राहत की बात यह रही कि पायलट ने समय रहते विमान पर काबू पा लिया और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। स्पेनिश एयरफोर्स ने भी इस पूरे मामले पर बयान जारी किया है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
एक एयर शो के दौरान स्पेन की एयरफोर्स का EF-18 फाइटर जेट अचानक कंट्रोल से बाहर हो गया। वह तेजी से नीचे गिरने लगा, लेकिन पायलट ने समझदारी दिखाते हुए आखिरी वक्त पर विमान को फिर से ऊपर उड़ा लिया और बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यह सब घटना एक वीडियो में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
लेकिन पायलट की सूझबूझ से बची लोगों की जान
स्पेनिश एयरफोर्स ने X पर जानकारी शेयर करते हुए बताया कि उड़ान के दौरान विमान से एक पक्षी टकरा गया था, जिसकी वजह से बैलेंस बिगड़ गया। एयरफोर्स के अनुसार, "गिजोन एयर फेस्टिवल के दौरान एफ-18 विमान एक शो कर रहा था तभी एक पक्षी रास्ते में आ गया। पायलट ने स्टैंडर्ड सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्थिति को संभाल लिया। न तो पायलट को चोट आई, न ही दर्शकों को कोई नुकसान पहुंचा।" इस दौरान गिजोन बीच पर हजारों लोगों की भीड़ मौजूद थी। अगर यह विमान हादसे का शिकार हो जाता, तो एक बड़ा जानी नुकसान हो सकता था।
यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: 'पाकिस्तान के पास हमारी शरण में आने के सिवा नहीं था कोई चारा'
