लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस तबाह किए थे। उनके एयर डिफेंस सिस्टम खत्म कर दिए थे। इसके चलते पाकिस्तान के पास शरण में आने के सिवा कोई चारा नहीं था।

Parliament Monsoon Session: संसद के मानसून सत्र के दौरान मंगलवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर चर्चा हुई। गृह मंत्री अमित शाह ने भाषण दिया। उन्होंने कहा कि भारत की सेनाओं द्वारा किए गए हमलों के बाद पाकिस्तान के पास शरण में आने के अलावा कोई चारा नहीं बचा था।

लोकसभा में अमित शाह के भाषण की 10 मुख्य बातें

1- 'ऑपरेशन सिंदूर 7 मई को रात 1 बजकर 4 मिनट पर शुरू हुआ। यह 1 बजकर 24 मिनट तक चला। उसमें पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया।'

2- 'इससे बड़ा संयमित हमला नहीं हुआ। आजकल दुनिया में युद्ध चल रहे हैं। हम देख रहे हैं कि बच्चे, महिलाएं और निर्दोष मर रहे हैं। हमने 9 आतंकी अड्डों को समाप्त किया, परंतु एक भी आम नागरिक नहीं मारा गया, केवल आतंकी मारे गए।'

3-'7 मई को 1 बजकर 22 मिनट पर हमारा काम समाप्त हो गया। हमारे डीजीएमओ ने उनके डीजीएमओ को बता दिया कि हमने सिर्फ आतंकवादी स्थानों पर हमला किया है। इनके मुख्यालय पर हमला किया है। जो हमारा आत्मरक्षा का अधिकार है। पूरी दुनिया इसे मानती है।'

Scroll to load tweet…

4-'ऐसा नहीं हो सकता मनमोहन सिंह के समय की तरह कि वो आकर मारेंगे और हम चुपचाप बैठे रहेंगे। ये नरेंद्र मोदी सरकार है। ऐसा नहीं हो सकता कि डोजियर भेजते रहेंगे। उरी में हमला हुआ हमने सर्जिकल स्ट्राइक किया। पुलवामा में हमला हुआ एयर स्ट्राइक किया और पहलगाम में हमला किया तो 100 km अंदर जाकर 100 से ज्यादा आतंकवादियों को साफ किया।"

5- 'हमने तो हमला किया था पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर, पाकिस्तान से एक गलती हो गई। आतंकी ठिकानों पर जो हमला किया था उसे वे अपने पर हमला मान बैठे। पूरी दुनिया में कहते थे कि हमारा आतंकवाद से कोई लेनदेन नहीं है। दूसरे दिन इनकी श्रद्धांजलि का कार्यक्रम हुआ। सेना के आला अफसर उनके नमाजे जनाजा में उपस्थित हुए। उनके जनाजे को कंधा दिया। ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को पूरी दुनिया में एक्सपोज कर दिया कि पाकिस्तान के अंदर आतंकवाद राज्य प्रायोजित है।'

6- '8 मई को पाकिस्तान ने हमारे रिहायशी इलाकों पर हमला किया। हमारी सेना के अड्डों पर हमला किया, मगर एक भी मिसाइल उनका कुछ नुकसान नहीं कर पाए।'

Scroll to load tweet…

7- 'बहुत नजदीक से की गई गोलाबारी के कारण हमारा गुरुद्वारा टूटा, एक मंदिर टूटा। कुछ हमारे नागरिक हताहत हुए।'

8- 'दूसरे दिन 9 मई को मोदी जी ने सेना को हुक्म दिया। एक बैठक की। जवाब देने का तय किया और उनके 11 एयरबेस को क्षतिग्रस्त किया। 8 एयरबेस सटीक तरीके से तोड़े गए। पाकिस्तान की पूरी एयर डिफेंस सिस्टम कुछ नहीं कर सकी।'

यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: विपक्ष से अमित शाह ने पूछा- आतंकियों के मारे जाने से चेहरे पर क्यों पड़ी स्याही?

9- 'उनके 6 रडार सिस्टम पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। हमने इनके रिहायशी इलाकों पर हमला नहीं किया। सिर्फ इनके एयरबेस और एयर डिफेंस सिस्टम पर हमला किया।

10- ‘पाकिस्तान के पास शरण में आने के अलावा कोई चारा नहीं था। इसके चलते 10 मई को पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत के डीजीएमओ को फोन किया और 5 बजे हमने संघर्ष को समाप्त किया।’