Russia Earthquake Tsunami: रूस के कामचटका इलाके में बुधवार को 8.7 तीव्रता का जबरदस्त भूकंप आया। इसके बाद रूस, जापान और अमेरिका के कई तटीय हिस्सों में सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है।

Russia Earthquake Tsunami: रूस के के कामचटका इलाके में बुधवार को जोरदार भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 8.7 थी। अमेरिकी एजेंसी USGS के मुताबिक भूकंप का केंद्र समुद्र के पास था और यह बहुत उथला था, इसलिए इसके झटके बड़े इलाके में महसूस किए गए। भूकंप के तुरंत बाद रूस, जापान और अमेरिका के कई हिस्सों में सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया है।

हवाई और पूरे प्रशांत क्षेत्र के लिए अलर्ट जारी

रूस के पूर्वी इलाके में मौजूद कुरिल द्वीपों के कुछ हिस्सों में सुनामी की लहरें टकरा चुकी हैं। अमेरिका की नेशनल वेदर सर्विस ने हवाई और पूरे प्रशांत क्षेत्र के लिए अलर्ट जारी किया है। विशेषज्ञों का कहना है कि समुद्र में एक मीटर तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं, जिससे किनारे के इलाकों में नुकसान हो सकता है।

जापान और अमेरिका भी अलर्ट पर

भूकंप के बाद जापान और अमेरिका ने भी अपने तटीय इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है। जापान की मौसम एजेंसी ने कहा है कि वह हालात पर नजर रख रही है। अमेरिका के हवाई राज्य में भी आपात सेवाओं को सक्रिय कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: सैन फ्रांसिस्को एयरपोर्ट पर डेल्टा एयरलाइन्स के Co-Pilot रुस्तम भगवागर अरेस्ट, बाल यौन शोषण के मामले में हुई कार्रवाई

अभी तक किसी जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं

हालांकि, शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक किसी बड़े जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है, लेकिन अधिकारी सतर्क हैं और लगातार क्षेत्रीय हालात की निगरानी कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों की ओर जाएं और अफवाहों से बचें।