टेक डेस्क. मुकेश अंबानी के रिलायंस ने हाल ही में जियो क्लाउड लॉन्च किया है। इसमें यूजर्स को फ्री में 100GB स्टोरेज दिया जाएगा। इसके आने से गूगल और iCloud को कड़ी टक्कर मिलेगी। बता दें कि गूगल यूजर्स को 15 GB और 5GB iCloud फ्री स्टोरेज दे रहा है। जियो के ऐलान के आपके मन में भी सवाल आ रहा होगा कि जियो क्लाउड में फाइल्स को अपलोड कैसे करेंगे। आज हम आपकी समस्या अभी हल कर देते हैं...
Jio Cloud पर मीडिया फाइल्स अपलोड करना है आसान
जियो क्लाउड में फाइल्स अपलोड के दो तरीके हैं। इसमें से एक तरीका बेहद आसान है, लेकिन इसमें हम बिना सिलेक्ट डेटा के स्टोरेज फुल हो सकता है। इसके लिए आपको सेटिंग्स में जाना होगा और ऑटो बैकअप को चालू करें और फाइल टाइप को सिलेक्ट करें।
अब जानें दूसरा तरीका
जानें क्या होता है क्लाउड स्टोरेज
क्लाउड स्टोरेज कंप्यूटर डेटा स्टोरेज का एक तरीका है, जिसमें आप डेटा को डिजिटली सिक्योर किया जाता है। इसमें यूजर अलग सर्वर पर स्टोर करता है। इन सर्वरो का मेंटेनेंस एक थर्ड पार्टी प्रोवाइडर करता है।
यह भी पढ़ें…
क्या होता है बायोमेट्रिक क्लोनिंग, जिसकी मदद से खाता खाली कर रहे स्कैमर्स
क्या Apple का 'क्लीन अप' Google के मैजिक इरेज़र को टक्कर देगा?