सार

नोएडा में स्कैमर्स ने लोगों के फिंगरप्रिंट क्लोन करके उनके बैंक अकाउंट खाली कर दिए हैं। यह स्कैम AePS की खामियों का फायदा उठाकर किया जा रहा है। आधार और फिंगरप्रिंट की सुरक्षा के लिए सतर्क रहें और इन टिप्स को फॉलो करें।

टेक डेस्क. नोएडा से ज्यादा 10 से ज्यादा ऐसे मामले सामने आए है, जिसमें स्कैमर्स ने बिना ओटीपी के ही बैंक अकाउंट सफाचट कर दिए। इसमें स्कैमर्स ने लोगों की फोटो का इस्तेमाल कर उनके फिंगरप्रिंट का क्लोन तैयार किया। फिर इसी की मदद से खाते में सेंध लगा दी। ऐसे में अब लोगों की सलाह दी गई है कि सोशल मीडिया पर कोई भी तस्वीर शेयर करते वक्त सतर्क हो जाइए। इसमें स्कैमर्स AePS की खामियों का इस्तेमाल कर रहे है।

AePS की खामियों का इस्तेमाल कर रहे स्कैमर्स

AePS की मदद से यूजर्स पैसे विडॉल करने, ट्रांसफर करने या पेमेंट के लिए आधार कार्ड होल्डर के फिंगर प्रिंट की जरूरत होती है। लेकिन इसका फायदा अब स्कैमर्स उठा रहे है। इसमें फिंगरप्रिंट को कॉपी करके और आधार कार्ड नंबर का इस्तेमाल कर रहे है। इसके इस्तेमाल से स्कैमर्स को बैंक अकाउंट खाली करने में बस कुछ मिनट ही लगते हैं। ऐसे में अपना आधार और फिंगरप्रिंट को स्कैमर्स की नजर से बचकर इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऐसे बचे स्कैमर्स से

AePS डिफॉल्ट तौर पर सभी आधार कार्ड धारक के लिए एनेबल्ड होता है। ऐसे में कोई भी शख्स आसानी स्कैम का शिकार हो सकता है। ऐसे में इससे बचने के लिए इन टिप्स को फॉलो करें।

  • कभी किसी भी  अनजान व्यक्ति के साथ अपनी आधार की डिटेल्स शेयर न करें।
  • हमेशा अपना मास्क्ड आधार कार्ड का इस्तेमाल करें। इसमें सिर्फ आखिर के चार अंक दिखते हैं। ऐसे में कोई भी आपके बैंक खाते तक नहीं पहुंच सकता है।
  • इसके अलावा mAadhar ऐप की मदद से अपने बायोमेट्रिक को लॉक कर सकते हैं। इससे आपका AePS भी डिसेबल हो जाएगा।

अपनी बायोमेट्रिक डिटेल्स को प्रोटेक्ट करें

  • सोशल मीडिया पर ऐसी फोटो शेयर न करें, जिसमें आपकी उंगलियों के निशान दिख रहे हो।
  • अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स और बैंकिंग ऐप्स में प्राइवेसी सेटिंग्स मजबूत करें। साथ ही टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करें।
  • अपना बायोमेट्रिक डेटा कहीं शेयर न करें।
  • बायोमेट्रिक डाटा का कम इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें…

Reliance Disney मर्जर से आपको कितना फायदा, जानें कब तक पूरी होगी डील

150Cr के फायदे में स्पाइसजेट, फिर क्यों 150 कर्मचारियों को घर बैठाया, जानें कारण