Jio के नए ISD प्लान: 39 Rs. में 30 मिनट तक करें बात

रिलायंस जियो ने 21 देशों के लिए नए ISD मिनट प्लान लॉन्च किए हैं। ₹39 से ₹99 तक के इन प्लान्स में यूजर्स को 7 दिन की वैधता के साथ निश्चित मिनट मिलेंगे।

मुंबई: देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने नए ISD मिनट प्लान पेश किए हैं। ये प्लान 21 देशों में कॉल करने की सुविधा देते हैं। इन प्लान्स की कीमत ₹39 से ₹99 तक है। इन रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को निश्चित मिनट कॉल के अलावा अन्य कोई लाभ नहीं मिलेगा।

प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के ग्राहकों के लिए रिलायंस जियो के ये ISD प्लान उपलब्ध होंगे। UAE, सऊदी अरब, तुर्की, कुवैत, बहरीन जैसे देशों में 10 मिनट कॉल-टाइम वाले प्लान की कीमत ₹99 है। ₹89 के 10 मिनट वाले प्लान में चीन, जापान, भूटान में कॉल की जा सकती है। वहीं, ₹79 के 10 मिनट वाले प्लान में UK, जर्मनी, फ्रांस, स्पेन जैसे देशों में कॉल की जा सकती है। ₹69 के रिचार्ज पर ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड में 15 मिनट का टॉकटाइम मिलेगा। 15 मिनट की वैधता वाले ₹59 के प्लान में सिंगापुर, थाईलैंड, मलेशिया, हांगकांग जैसे देश शामिल हैं। ₹49 के रिचार्ज पर बांग्लादेश में 20 मिनट का कॉल टाइम मिलेगा। US और कनाडा के लिए ₹39 वाले प्लान में 30 मिनट का टॉकटाइम मिलेगा।

Latest Videos

वैधता सात दिन

Jio के सभी प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स इन ISD मिनट प्लान्स को जरूरत के हिसाब से जितनी बार चाहें रिचार्ज कर सकते हैं। सभी प्लान्स की वैधता सात दिन है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM