₹1049 में धमाका, Jio का प्लान दे रहा ZEE5, SonyLIV और 168GB डेटा

Published : Apr 11, 2025, 04:48 PM IST
Reliance Jio

सार

Jio New Plan: Jio का ₹1049 प्लान लाएं और पाएं ZEE5, SonyLIV, 5G डेटा और फ्री SMS, वो भी बिना एक्स्ट्रा खर्च के। ऑफर सीमित समय के लिए।

Jio New Plan: भारत का सबसे बड़ा टेलीकॉम ब्रांड, रिलायंस जियो, एक शानदार प्रीपेड प्लान लेकर आया है, जो मनोरंजन और डेटा का जबरदस्त कॉम्बिनेशन लेकर आया है। इस नए प्लान की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें यूजर्स को ZEE5 और SonyLIV जैसे दो पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त दिया जा रहा है—वो भी बिना किसी अतिरिक्त खर्च के। अगर आप एक ऐसा प्लान तलाश रहे हैं जिसमें मनोरंजन भी मिले, अनलिमिटेड कॉलिंग हो, साथ ही डेटा और क्लाउड स्टोरेज भी हो, तो जियो का ₹1049 वाला प्रीपेड प्लान आपके लिए परफेक्ट है।

Jio ₹1049 Plan: क्या है इसमें खास?

इस प्लान के साथ मिलते हैं 90 दिन की वैधता और कुल 168GB हाई-स्पीड डेटा। यूजर हर दिन 2GB डेटा इस्तेमाल कर सकता है, जो कि स्ट्रीमिंग, सोशल मीडिया ब्राउज़िंग और गेमिंग के लिए काफी है।

इसके अलावा, अनलिमिटेड 5G डेटा एक्सेस (5G डिवाइस और नेटवर्क एरिया में)।

100 SMS/दिन पूरी वैलिडिटी के लिए।

अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग किसी भी नेटवर्क पर।

SonyLIV और ZEE5 का फ्री सब्सक्रिप्शन।

JioTV और JioCloud की सर्विस भी शामिल।

OTT लवर्स के लिए यह प्लान किसी ट्रीट से कम नहीं है, क्योंकि अलग से ZEE5 और SonyLIV का सब्सक्रिप्शन लेने में ही हर महीने 300-400 रुपये खर्च होते हैं, जो अब आपको सिर्फ एक प्लान के साथ फ्री में मिल रहा है।

JioHotstar Mobile का फ्री सब्सक्रिप्शन – लिमिटेड टाइम ऑफर

जियो अपने कस्टमर्स के लिए एक और बेहतरीन तोहफा पेश किया है। JioHotstar Mobile का फ्री एक्सेस, जो पहले केवल 31 मार्च 2025 तक उपलब्ध था, अब बढ़ाकर 15 अप्रैल 2025 तक कर दिया गया है। यानी आपके पास अभी भी मौका है इस फ्री ऑफर का लाभ उठाने का।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स