
आज के समय में सब कुछ फोन में होता है। काम से लेकर ऑफिस और पढ़ाई करने के लिए स्मार्टफोन जरूरत बन गया है। इन सब चीजों के साथ OTT प्लेटफॉर्म भी खूब पसंद किये जा रहे हैं। जहां पर अपने मनपसंद का कंटेंट देख सकते है। हर कोई मोबाइल रिचार्ज के साथ सब्सक्रिप्शन प्लान भी जरूर चेक करता है। अगर आप भी इंटरनेट के साथ मनोरंजन बनाए रखना चाहते और जियो यूजर हैं तो हैं ये खबर आपके लिए।
जियो यूजर्स के लिए कंपनी अक्सर एक से बढ़कर प्लान लाती रहती है। यदि आप भी Netflix के लिए अलग पैसा नहीं खर्चा करना चाहते हैं तो 84 दिनों की वैलेडिटी के साथ आने वाले ये प्लान जरूर देखें। ये प्लान जेब में तो फिट बैठेंगे साथ ही लाभ बहुत से सारे देंगे। यदि आप डेटा और इंटरनेट का मजा एक साथ चाहते हैं इन पैक्स को जरूर एक्सप्लोर करें।
ये भी पढ़ें- BSNL के 15 सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान्स : ₹10 में कॉल, ₹49 में धमाल
84 दिनों की वैधता के साथ आने वाला 1799 रुपए जियो रिचार्ज कई लाभ देता है। जैसे-
ये भी पढ़ें- 1 सेकेंड में 10000 4K मूवीज डाउनलोड: जापान ने तोड़ा इंटरनेट का रिकॉर्ड, देखें टॉप-10 देशों की लिस्ट
ये भी पढ़ें- 5G का धमाका ऑफर: अब ₹30 कम देकर मिलेगा Unlimited Calls, डेटा और SMS
नोट- समय-समय के साथ रिचार्ज प्लान में बदलाव होता रहता है। ऐसे में रिचार्ज के साथ जियो साइट जरूर विजिट करें।