
जियो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। 47 करोड़ से ज्यादा लोग जियो की सेवाओं का लाभ उठाते हैं। अगर आप भी जियो सिम इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर काम की है। यूजर्स की जरूरतों को देखते हुए अक्सर पोर्टफोलियो में बदलाव होता रहता है। यही कारण है, अब कंपनी 28 दिनों वाले रिचार्ज पैक की संख्या धीरे-धीरे बढ़ा रही है। यदि आप भी 1 महीने का जियो रिचार्ज (Jio Recharge) ढूंढ रहे हैं तो अब बेफिक्र हो जाइए।
यहां जानें, जियो के उन 3 रिचार्ज प्लान के बारे में, जो डेटा- कॉलिंग के साथ मस्ती का फुल डोज देंगे। ये प्लान कई सारे OTT Subscription संग आते हैं। आइए जानते हैं, जियो के इन रिचार्ज के बारे में।
398 रुपए में जियो का ये प्लान सस्ता और किफायती है। जहां ग्राहकों को डेटा के साथ अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं। ये पैक उन लोगों के लिए बढ़िया है जो हर महीने रिचार्ज कराना ज्यादा मुफीद समझते हैं।
फायदे
ये भी पढ़ें- UP East वालों के लिए 15 Jio रिचार्ज प्लान्स: कम दाम में ज्यादा धमाल, देखें लिस्ट
डेटा के साथ ओटीटी सब्सक्रिप्शन चाहिए तो इस पैक पर नजर डाल सकते हैं।
फायदे-
ये भी पढ़ें- 100 गोलियां, करोड़ों का खर्च फिर भी नहीं लौटी जवानी ! Bryan Johnson को लगा बड़ा झटका
इस पैक में इंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलता है। जिन लोगों को ज्यादा इंटरनेट के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म चाहिए वो इसे चुन सकते हैं।
फायदे-
नोट- समय के साथ टेलीकॉम कंपनियां रिचार्ज पैक्स की कीमतों और ऑफर्स में बदलाव करती रहती हैं। इसलिए रिचार्ज करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर प्राइस और बेनिफिट्स जरूर जांच लें।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News