
Jio Wifi Recharge: आजकल ज्यादातर घरों में वाईफाई लगा होता है। जहां बिना डेटा की टेंशन के जितना चाहे उतना इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आपके घर में जियो फाइबर लगा है और अक्सर रिचार्ज को लेकर कन्फ्यूजन हो जाती हैं तो अब इस परेशानी का हल मिल गया है। आज हम आपको जियो के उन तीन रिचार्ज के बारे में बताएंगे, जो एक महीने की वैधता के साथ 30 Mbps, 100 Mbps और 150 Mbps स्पीड के साथ आते हैं। इन्हें पसंद के अनुसार चुना जा सकता है। खास बात है कि इनमें से एक प्लान मोस्ट पॉपुलर है।
सिंपल ब्राउजिंग और वॉचिंग के लिए नेट की जरूरत है तो ये पैक ले सकते हैं। जियो की ऑफिशियल साइट के अनुसार, एक महीने वाले 30 Mbps रिचार्ज की कीमत 399+GST है। यहां पर 30 दिनों के लिए अनलिमिटेड डेटा मिलेगा, ये ब्राउजिंग, वीडियो डाउनलोड जैसे काम आसान करेगा। ध्यान देने वाली बात है कि इस रिचार्ज में किसी भी तरह का OTT बेनिफिट नहीं मिल रहा है।
ये भी पढ़ें- सालभर के रिचार्ज से सस्ता मिक्सर ग्राइंडर ! अमेजन पर धमाकेदार ऑफर्स की बरसात
699 रुपए वाले रिचार्ज में आपको 100mbps की स्पीड मिलती है। इस प्लान की वैधता भी एक महीने यानी 30 दिनों तक रहेगी। अनलिमिटेड डेटा के साथ फ्री वाईफाई कॉल्स का मजा उठा सकते हैं। पैक में ओटीटी सब्सक्रिप्शन कंपनी द्वारा नहीं दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- स्टाइल और क्लास का कॉम्बो ! ब्लैक कलर ऑप्शन में मिल रहे ये 5 धांसू मॉडल
ये जियो का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला वाईफाई पैक है। 30 दिनों की वैधता के साथ आने वाले इस पैक के लिए 999 रुपए खर्च करने होंगे। इसमें अनलिमिटेड डेटा+फ्री कॉलिंग के साथ कई अन्य लाभ भी मिलते हैं। इस पैक को लेने पर आपको Amazon Prime Lite, JioHotstar,Sony Liv, ZEE5 जैसे पॉपुलर एप सब्सक्रिप्शन के साथ 800+ टीवी चैनल देखने का मौका मिलेगा।
अगर घर पर जियो का वाईफाई लगवाना चाहते हैं तो ऑफिशियल साइट या माईजियो एप पर जाएं। फाइबर कनेक्शन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें। इस दौरान नंबर, घर का पता, और अन्य डिटेल मांगी जाएंगी। इसे भरने के बाद कनेक्शन इंजीनियर खुद कॉन्टेक्ट करेगा। इंस्टॉलेशन और सेटअप के लिए टीम खुद ही राउटर लेकर आएगी। ये चार्ज शून्य से हजार रुपए तक हो सकता है, हालांकि कई बार वन ईयर प्लान लेने सपर इंस्टालेशन फ्री होता होता है। इसके बाद जरूरत के हिसाब से रिचार्ज चुनें और वाईफाई इस्तेमाल कर सकते हैं।