
Upcoming 5G Phones in July 2025 India : अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं, तो जुलाई 2025 आपके लिए जैकपॉट साबित हो सकता है। इस महीने कई दमदार स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च होने जा रहे हैं। फ्लैगशिप कैमरा से लेकर फोल्डेबल डिस्प्ले तक, हर सेगमेंट के लिए कुछ न कुछ खास आ रहा है। आप चाहे हाई-एंड फोन ढूंढ रहे हों या पावरफुल मिड-रेंज, जुलाई के पहले दो हफ्ते ही सबकुछ बदल देने वाले हैं। तो आइए जानते हैं, कौन-कौन से स्मार्टफोन इस जुलाई में लॉन्च हो रहे हैं और इनमें आपके लिए कौन सा बेस्ट हो सकता है?
ब्रिटेन की टेक कंपनी Nothing इस बार बड़ा धमाका करने जा रही है। 1 जुलाई 2025 को भारत में Nothing Phone 3 लॉन्च होगा। जिसे कंपनी का पहला 'True Flagship' स्मार्टफोन बताया जा रहा है। अगर आप यूनिक डिजाइन और कैमरा-फोकस्ड फोन चाहते हैं, तो ये फोन आपके लिए बेस्ट हो सकता है।
डिस्प्ले- 6.7-इंच LTPO OLED 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ
कैमरा- ट्रिपल 50MP रियर कैमरा प्रो लेवल फोटोग्राफी के लिए
फ्रंट कैमरा- 50MP सेल्फी के शौकीनों के लिए बेस्ट
बैटरी- 5,150 mAh जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ होगा
OS- Nothing OS 3.0 (Android 15 Based)
ये एक ऐसा फोन है जो मिड-रेंज कीमत में प्रीमियम परफॉर्मेंस देने वाला है। 8 जुलाई को इसके साथ-साथ Nord CE 5 भी लॉन्च होगा। गेमिंग से लेकर फोटोग्राफी तक सब कुछ एक ही फोन में चाहिए? तो Nord 5 आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती है।
डिस्प्ले- 6.83-इंच FHD+ AMOLED
प्रोसेसर- Snapdragon 8s Gen 3
कैमरा- 50MP + 8MP (रियर), 50MP (फ्रंट)
बैटरी- 5,200 mAh, 80W SuperVOOC चार्जिंग
RAM/Storage- 12GB RAM + 512GB इंटरनल स्टोरेज
नॉर्ड 5 के साथ ही जुलाई की 8 तारीख को Nord CE 5 भी लॉन्च होने जा रहा है, जो उन यूजर्स के लिए है जो कम बजट में OnePlus का एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं। इस फोन का काफी समय से इंतजार हो रहा है.
डिस्प्ले- 6.77-इंच FHD+ AMOLED
प्रोसेसर- MediaTek Dimensity 8350
कैमरा- 50MP + 8MP (रियर), 16MP (फ्रंट)
बैटरी- 5,200mAh
RAM/Storage- 8GB + 256GB
चौथा और पांचवा फोन सैमसंग ला रहा है। कंपनी इस जुलाई अपने Galaxy Z Series के दो फोल्डेबल फ्लैगशिप लॉन्च करने जा रही है। पहला Galaxy Z Fold 7 और दूसरा Galaxy Z Flip 7... ये दोनों फोन Samsung Unpacked Event में लॉन्च होंगे। अगर आप फ्यूचर टेक्नोलॉजी और इनोवेटिव डिजाइन के दीवाने हैं, तो दोनों फोन इस समय के सबसे हॉट ऑप्शन्स हो सकते हैं।
डिस्प्ले- 8-इंच मेन डिस्प्ले, 6.5-इंच कवर स्क्रीन
प्रोसेसर- Snapdragon 8 Elite
कैमरा- 200MP प्राइमरी
बैटरी- 4,400mAh
स्टोरेज- 256GB से 1TB तक
कॉम्पैक्ट फोल्ड डिजाइन
Snapdragon 8 Elite चिपसेट
12GB RAM, 256GB/512GB/1TB स्टोरेज
200MP कैमरा सिस्टम