Water Purifier खरीदने से पहले जान ले ये जरूरी बातें, वरना पछताएंगे

पानी क्वालिटी कैसी है इसका पता TDS यानी टोटल डिसोल्वड सॉलिड से चलता है। इसे आप किसी एक्सपर्ट्स या TDS मीटर से कर सकते हैं। अगर मीटर में 50 से 100 ppm आता है तो ठीक है। अगर 50 से कम या 100 से ज्यादा आता है तो आपको वाटर प्यूरीफायर की जरूरत हो सकती है।

टेक डेस्क. वाटर प्यूरीफायर को पहले एक लग्जरी और खास प्रोडक्ट समझा जाता था। लेकिन अब इस प्रोडक्ट को लेकर लोगों का नजरिया बदल रहा है। अब इसे एक जरूरी प्रोडक्ट के तौर पर देखा जा रहा है। पहले यह काफी मुश्किल से और महंगा मिलता था। लेकिन अब यह आसानी से और कम कीमत में उपलब्ध हो जाता है। आइए जानते है कि वाटर प्यूरीफायर क्यों और कितना जरूरी है।

अपने घर आने वाले पानी के बारे में जानिए

Latest Videos

आपके घर में जो पानी आता है। उसकी क्वालिटी कैसी है इसका पता TDS यानी टोटल डिसोल्वड सॉलिड से चलता है। इसे आप किसी एक्सपर्ट्स या TDS मीटर से कर सकते हैं। अगर मीटर में 50 से 100 ppm आता है तो ठीक है। अगर 50 से कम या 100 से ज्यादा आता है तो आपको वाटर प्यूरीफायर की जरूरत हो सकती है। इसमें 150 से 200 को अच्छा माना जाता है। और 200 से ज्यादा है तो खराब और 400 से ज्यादा है तो इसे बेहद खराब माना जाता है।

वाटर प्यूरीफायर कैसा लें

आपके घर में किस तरह का वाटर प्यूरीफायर लेना है, ये तय आपके घर पानी कहा से आता है। मसलन, बोरवेल या नगर निगम का पानी, कुएं या वॉटर टैंक से आता है। इस हिसाब से तय करना है कि आपको नॉर्मल लेना है या फिर RO+UV। इसमें RO का मतलब रिजर्व ऑस्मोसिस और UV यानी अल्ट्रा वॉइलेट। तटीय इलाकों और बोरवेल के पानी के लिए RO का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, पाइपलाइन यानी नगर निगम और टैंकरों के पानी के लिए UV प्यूरीफायर का इस्तेमाल करना सही माना जाता है।

कितना बड़ा वाटर प्यूरीफायर लें

अपने परिवार की जरूरत के मुताबिक आपको वाटर प्यूरीफायर लेना चाहिए। इसमें एक सदस्य एक दिन में कितना पानी पीता है, इसका गणित लगाने के बाद 20% और जोड़ लेना है। इस हिसाब से अपने घर के लिए वाटर प्यूरीफायर का चुनाव करना चाहिए। बेहतर क्वालिटी का वाटर प्यूरीफायर 10 हजार की कीमत में ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें…

District App : जोमैटो पर अब खाने के साथ बुक करें मूवी टिकट, आ रहा जबरदस्त ऐप

सरकार ने बदले मोबाइल कनेक्शन से जुड़े नियम, सिम खरीदना हुआ आसान

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi