एलन मस्क के बच्चों को दुलारते नजर आए PM मोदी, पुरानी फोटो वायरल

Published : Aug 03, 2024, 03:17 PM ISTUpdated : Aug 03, 2024, 04:22 PM IST
PM Modi And Elon Musk

सार

डॉज डिजाइनर नाम के यूजर ने एक तस्वीर शेयर की है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चों के साथ हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में एलन मस्क भी मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।

बिजनेस डेस्क. दुनिया के सबसे अमीरों हस्तियों में शुमार एलन मस्क अब एक फिर चर्चा में हैं। उन्होंने एक एक्स यूजर की पोस्ट से रिएक्ट किया है। दरअसल, डॉज डिजाइनर नाम के यूजर ने एक तस्वीर शेयर की है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चों के साथ हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में एलन मस्क भी मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। इस पर एलन मस्क ने रिएक्ट करते हुए लिखा कि जेमियन केक्वॉट।

देखें ट्वीट

 

जानें तस्वीर में कौन है

एलन मस्क की पहली पत्नी डेमियन, कैकोट है।  वह कनाडा की रहने वाली है और पेशे से लेखिका है। उन दोनों को साल 2004 में जुड़वा बच्चे विवियन और ग्रिफिन हुए। दो साल बाद, 2006 उनके तीन बच्चे हुए, जिनके नाम कैया, डेमियन और सैक्सन। आपको बता दें कि एलन मस्क के 11 बच्चे हैं। उनकी पहली पत्नी लेखिका जस्टिन मस्क से पांच, म्यूजिशियन ग्राइम्स से तीन और शिवोन जिलिस से तीन बच्चे हैं।

बड़े परिवारों का समर्थन करते है मस्क

अब से दो साल पहले जुलाई 2022 में एलन मस्क ने बड़े परिवारों के लिए अपना समर्थन जाहिर किया। उन्होंने कहा था कि बड़े परिवारों को शाबाशी। साथ ही उन्होंने इच्छा जाहिर कि वह और बच्चे पैदा कर सकें, उनके साथ समय बिता सकें और एक अच्छे पिता बन सकें। इसके अलावा उन्होंने घटती जन्म दर के विषय में अपनी चिंता जाहिर की थी। उन्होंने इस बारे में कहा था कि गिरती जन्मदर सभ्यता के सामने अब तक का सबसे बड़ा खतरा है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि प्रति महिला 2.1 बच्चों को जन्म दें।

यह भी पढ़ें…

सरकार ने बदले मोबाइल कनेक्शन से जुड़े नियम, सिम खरीदना हुआ आसान

भारत में कब-कब हुए सबसे बड़े रैनसमवेयर अटैक, जानें कितना हुआ नुकसान

 

PREV

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स