District App : जोमैटो पर अब खाने के साथ बुक करें मूवी टिकट, आ रहा जबरदस्त ऐप

फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो अब डिस्ट्रिक्ट ऐप लॉन्च करने वाला है। इस ऐप के जरिए यूजर्स सिनेमाघरों की टिकटों को बुक और शॉपिंग कर सकेंगे। डिस्ट्रिक्ट ऐप कब लॉन्च होगा इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।

Nitesh Uchbagle | Published : Aug 2, 2024 11:43 AM IST

टेक डेस्क. फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो अब डिस्ट्रिक्ट ऐप लॉन्च करने वाला है। इसकी जानकारी कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि Coming Soon । इस ऐप के जरिए यूजर्स सिनेमाघरों की टिकटों को बुक और शॉपिंग कर सकेंगे। डिस्ट्रिक्ट ऐप कब लॉन्च होगा इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।

डिस्ट्रिक्ट ऐप से मिलेगी ये सर्विस

Latest Videos

फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो के नए ऐप के जरिए यूजर्स फिल्मों की टिकट और शॉपिंग सहित दूसरी सुविधाओं का फायदा उठा सकेंगे। इस कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल ने कहा कि इस ऐप के जरिए लाइफस्टाइल सेगमेंट में उतरेगी।। यूजर्स इस ऐप के जरिए शॉपिंग सहित स्टेकेशन जैसी सर्विस का फायदा उठा सकेंगे। इससे डाइनिंग, मूवी टिकट बुकिंग, इवेंट बुकिंग जैसी सर्विस का फायदा उठा सकेंगे।

 

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने कंपनी के शेयरहोल्डर्स को लिखे लेटर में कहा कि डाइनिंग आउट, स्पोर्ट्स टिकटिंग, लाइव परफॉर्मेंस, शॉपिंग, स्टेकेशन जैसी सर्विस एक ही प्लेटफार्म पर मिलेगी। इससे पहले डाइनिंग बूक करने की सुविधा जोमैटो पर मिलती थी। लेकिन अब इस सर्विस को डिस्ट्रिक्ट ऐप पर शिफ्ट किया जाएगा।

इस ऐप को दे सकता है टक्कर

डिस्ट्रिक्ट ऐप के लॉन्च होने के बाद बुकमाईशो जैसे ऐप को कड़ी टक्कर दे सकता है। फिलहाल कई यूजर्स BookMyShow से फिल्मों की टिकट, फ्लाइट बुकिंग और स्टेकेशन के लिए करते हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि इस ऐप के आने से डिस्ट्रिक्ट ऐप चुनौती दे सकता है।

जोमैटो के शेयर का शानदार प्रदर्शन

जोमैटो के शेयरों में आज 12.15% की तेजी आई है। इसी के साथ आज यानी 2 अगस्त को इसके शेयर 262.53 रुपए पर बंद हुए है। हाल ही में जोमैटो की तिमाही नतीजों सामने आए थे, जिसमें कंपनी के शेयरों में 19% तेजी देखने को मिली थी।

यह भी पढ़ें…

भारत में कब-कब हुए सबसे बड़े रैनसमवेयर अटैक, जानें कितना हुआ नुकसान

सरकार ने बदले मोबाइल कनेक्शन से जुड़े नियम, सिम खरीदना हुआ आसान

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
ऑनलाइन पेमेंट कर PM Modi ने खरीदी सबसे बढ़िया चीज । PM Vishwakarma