सरकार ने बदले मोबाइल कनेक्शन से जुड़े नियम, सिम खरीदना हुआ आसान

विदेशी नागरिकों को पहले सिम लेने के लिए किसी लोकल नंबर का इस्तेमाल करना पड़ता था। उस पर एक ओटीपी आता था। लेकिन अब इस प्रोसेस को ऑप्शनल बना दिया गया है। अब इसके बजाय विदेशी यूजर्स ओटीपी के लिए ईमेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Nitesh Uchbagle | Published : Aug 2, 2024 10:02 AM IST / Updated: Aug 03 2024, 11:47 AM IST

टेक डेस्क. विदेशी नागरिकों के लिए अब सिम खरीदना आसान हो जाएगा। पहले विदेशी नागरिकों को भारतीय नंबर लेने में काफी दिक्कत आती थी, लेकिन अब सरकार ने प्रोसेस को आसान बना दिया है। दरअसल, विदेशी नागरिकों को मोबाइल नंबर लेने के लिए ओटीपी की दिक्कत आती थी। अब सीधे ईमेल के जरिए ओटीपी हासिल किया जा सकता है। सरकार ने यह फैसला 31 जुलाई को लिया था।

भारतीय यूजर्स पर कोई असर नहीं

Latest Videos

सरकार ने मोबाइल नंबर के लिए जो बदलाव किए हैं, उसका कोई असर भारतीय यूजर्स पर नहीं पड़ेगा। विदेशी नागरिकों को भारतीय नंबर लेने के लिए प्रोसेस को आसान बनाया गया है। अब ओटीपी देने के लिए कुछ अलग करने की जरूरत नहीं है। इसे आसानी से ईमेल के माध्यम से इस्तेमाल कर सकते हैं।

पहले ऐसे मिलती थी सिम

विदेशी नागरिकों को पहले सिम लेने के लिए किसी लोकल नंबर का इस्तेमाल करना पड़ता था। उस पर एक ओटीपी आता था, लेकिन अब इस प्रोसेस को ऑप्शनल बना दिया गया है। अब इसके बजाय विदेशी यूजर्स ओटीपी के लिए ईमेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका मतलब ये है कि अब सिम खरीदने के लिए ईमेल के जरिए ओटीपी से यूजर्स का काम हो जाएगा।

EKYC करना भी बेहद जरूरी

सरकार लगातार मोबाइल नंबर से जुड़े नियमों में बदलाव कर रही है। इससे पहले भी सरकार ने मोबाइल नंबर लेने के लिए स्थानीय नागरिकों के लिए नियमों में बदलाव किए थे। इसमें यूजर्स को मोबाइल नंबर के साथ EKYC को अनिवार्य कर दिया था। ये फैसला बढ़ते साइबर स्कैम से बचने के लिए लिया गया था। कई मामलों में तो मोबाइल यूजर्स को पता ही नहीं चलता था और उनके नाम पर सिम किसी और को इश्यू कर दिया जाता था। ऐसे में यूजर्स को सिम के लिए EKYC करना जरूरी हो गया था। 

यह भी पढ़ें…

रैनसमवेयर अटैक से ठप हुआ 300 बैंकों का कामकाज, ऑनलाइन पेमेंट में भी आ रही दिक्कत

Ransomware Attack क्या होता है, जिससे ठप हो गए 300 बैंकों में काम, UPI भी फेल

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
ऑनलाइन पेमेंट कर PM Modi ने खरीदी सबसे बढ़िया चीज । PM Vishwakarma