सार

एक साइबर अटैक से भारतीय बैंकिंग सिस्टम हिल गया है। ये अटैक छोटे बैंकों को टेक्निकल सपोर्ट उपलब्ध करवाने वाली कंपनी पर हुआ है। इसके चलते देशभर के लगभग 300 छोटे बैंकों में कामकाज रूक गया है। इस अटैक को रैनसमवेयर अटैक का बताया जा रहा है।

टेक डेस्क. हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में एक खराबी आई थी। तब दुनिया भर के बैंकों सहित शेयर बाजार का हाल बेहाल हो गया था। अब ये खबर आ रही है कि एक साइबर अटैक से भारतीय बैंकिंग सिस्टम हिल गया है। ये अटैक छोटे बैंकों को टेक्निकल सपोर्ट उपलब्ध करवाने वाली कंपनी पर हुआ है।

इसके चलते देशभर के लगभग 300 छोटे बैंकों में कामकाज रूक गया है। इस अटैक को रैनसमवेयर अटैक का जा रहा है। इससे अब उन बैंकों के पेमेंट सिस्टम भी फेल होते नजर आ रहे है।

NPCI ने दी जानकारी

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने नोटिस जारी कर जानकारी दी कि कुछ बैंकों के UPI और पेमेंट सिस्टम अस्थाई रूप से कस्टमर्स को उपलब्ध नहीं होगी। उन बैंकों को टेक्निकल सपोर्ट देने वाली C-Edge टेक्नोलॉजी पर रैनसमवेयर का हमला हुआ है। यह टेक कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ज्वाइंट वेंचर है।

 

 

जानें क्या है रैनसमवेयर अटैक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रैनसमवेयर अटैक एक साइबर अटैक है मैलवेयर से डेटा एन्क्रिप्ट कर देता है या उनके सिस्टम से लॉक कर देता है। इसके साइबर क्रिमिनल्स सिस्टम को ठीक करने या लौटाने के लिए फिरौती की मांग करते हैं।

RBI ने पहले ही दी थी चेतावनी

साइबर क्रिमिनल्स हमेशा बैंकिंग सिस्टम पर निगरानी रखते हैं। जरा-सी लापरवाही और सिस्टम हैक हो सकता है। ऐसे में RBI समय-समय पर छोटे-बड़े सभी बैंकों को चेतावनी देते रहता है। रिपोर्ट में कहा गया था कि रैनसमवेयर अटैक और ज्यादा बैंकों तक न फैल सके।

यह भी पढ़ें…

Ransomware Attack क्या होता है, जिससे ठप हो गए 300 बैंकों में काम, UPI भी फेल

अब गांव-गांव में फुल स्पीड में चलेगा BSNL का इंटरनेट, टाटा ने बनाया खास प्लान