सार
टाटा की IT कंपनी TCS ने हाल ही में BSNL में 15 हजार करोड़ रुपए निवेश किया था। ये कंपनियां मिलकर डेटा सेंटर की स्थापना करने वाले है। साथ ही TCS 4 रीजन में निवेश करने वाली है। इस डील के तहत 1 हजार गांवों में फास्ट इंटरनेट दिया जाएगा।
टेक डेस्क. जियो एरा से पहले भारत में कई सारी टेलीकॉम हुआ करती थी। ये कंपनियां अपने टेरिफ प्लान के साथ कई फ्री मिनट टॉकटाइम भी दिया करती थी। इनमें से एक है टाटा इंडिकॉम। अब टाटा टेलीकॉम इंडस्ट्री में फिर एक बार कदम रखने जा रहा है। लेकिन ये एंट्री BSNL के साथ हो रही है। दरअसल, टाटा की IT कंपनी TCS ने हाल ही में BSNL में 15 हजार करोड़ रुपए निवेश किया था। ये कंपनियां मिलकर डेटा सेंटर की स्थापना करने वाले है। साथ ही TCS 4 रीजन में निवेश करने वाली है।
TATA-BSNL को लेकर ये अपवाह भी
सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच ये भी अफवाह है कि टाटा ने BSNL को खरीद लिया है। अब इस खबर के आने के बाद साफ हो गया है कि टाटा ने BSNL में सिर्फ निवेश किया है।
अब गांव-गांव में बिना रुकावट इंटरनेट
BSNL-TATA की डील के बाद ये फैसला लिया गया है कि 1 हजार गांवों में फास्ट इंटरनेट दिया जाएगा। इसके लिए BSNL ने 4G का ट्रायल भी शुरू कर दिया है। फिलहाल BSNL उन गावों में 3G इंटरनेट दे रहा है।
BSNL की यूजर्स तेजी से बढ़ रहे
जुलाई की शुरूआत में प्राइवेट सेक्टर की तीनों टेलीकॉम कंपनियों (जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया) ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों में इजाफा किया था। ऐसे में इसका सीधा असर उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ रहा है। अब यूजर्स ने अपना नंबर BSNL में पोर्ट करना शुरू कर दिया है। लिहाजा BSNL 5G नेटवर्क की शुरुआत पर जोर दे रहा है। अब कयास ये लगाए जा रहे है कि जल्द ही बड़े शहरों में ट्रायल शुरू हो रहे है।
यह भी पढ़ें…
सबसे सस्ता - सबसे लंबी वैलिडिटी ! BSNL के इस प्लान से यूजर्स की बल्ले-बल्ले
सावधान ! जरा सी चूक और हैक हो जाएगा आपका सिस्टम, भूलकर भी न करें ऐसी गलती