
बच्चों से लेकर बड़े तक टीवी देखना पसंद करते हैं। ऐसे में नई टीवी खरीदना है लेकिन पैसे और कंपनी दोनों के बारे में ज्यादा पता नहीं है तो ये भी विजय सेल्स पर छोड़ दीजिए। इन दिनों इस ई-कॉमर्स साइट पर मानसून सेल चल रही है। जहां पर 60% डिस्काउंट के साथ सैमसंग-सोनी जैसे ब्रांड की टीवी कम दाम में खरीद सकते हैं,तो चलिए आपको बताते हैं अभी तक की सबसे सस्ती-शानदार डील्स के बारे में।
विजय सेल्स पर Sansui की 32 इंच एलईडी पर 42 फीसदी का ऑफ मिल रहा है। असल कीमत 21,490 रुपए है लेकिन आप इसे 12,490 रुपए में खरीद सकते हैं। छोटे रूम और लीविंग रूम के लिए ये बढ़िया है। इसमें HDR10 पिक्चर इंजन के साथ 178* व्यूइंग एंगल है। रिफ्रेश रेट 60 Hz है। जो स्मूथ मोशन में टीवी शो, मूवीज देखने का मजा देंगी।
Xiaomi A Series की ये LED 80 cm की है। जो बेचलर्स के लिए परफेक्ट है। खासियत की बात करें तो इसमें 1366 x 768 एचडी रेडी पिक्सल देखने को मिलता है। साथ में पिक्चर इंजन दिया गया है, जो और भी क्लियर व्यू देता है। विजय सेल्स पर इसे 52% ऑफर के साथ मात्र 11,999 में खरीद सकते हैं।
32 इंच का एलजी की ये टीवी कई सारे फीचर्स के साथ आती है। छोटे या मिडियम कमरे के लिए एकदम सही ऑप्शन है। LED डिस्प्ले पर ये साफ और ब्राइट इमेज दिखाने के साथ बिजली की खपत भी कम करता है। हर रोज 1366 x 768 पिक्सल एचडी रेडी पर ये नॉर्मल टीवी देखने के लिए अच्चा है। बेहतर क्वालिटी फीचर्स मिलते हैं। विजय सेल्स पर आप इसे मात्र 31 प्रतिशत ऑफ के साथ 19,790 रुपए में खरीद सकते हैं।
इस प्रोडक्ट की कीमत 23,990 रुपए है लेकिन 38% डिस्काउंट संग मात्र ₹14,990 में खरीदें। फीचर्स की बात करें तो इसमें QLED विद क्वांटम डॉट डिस्प्ले टेक्नोलॉजी है। जिस वजह से पिक्चर बिल्कुल असली लगती है। इसमें 1920 x 1080 पिक्सल फुल एचडी है। जो तेज-साफ क्लियर फोटो देगा। Dolby Audio साउंड टेक्नोलॉजी संग बिल्कुल थिएटर जैसी आवाज सुनने को मिलेगी। इसके अलावा Google TV में सभी स्ट्रीमिंग ऐप्स का एक्सेस मिल सकता है। आप वॉयस कंट्रोल के जरिए भी इसे चला सकते हैं।
नोट- यहां बताए गए प्रोडक्ट को खरीदने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट चेक करें और सारी चीजें ध्यान से पढ़ें। वक्त-वक्त पर ऑफर्स में बदलाव होता रहता है।