
घर चाहे बड़ा हो या छोटा बेड हर किसी के कमरे में होता है। ये आराम देने के साथ नींद भी कमाल का देता है। घर के लिए बेड लेना चाह रहे हैं लेकिन बजट के साथ स्पेस भी कम है तो ये फ्रिक भी छोड़ दीजिए। इस वक्त Flipkart पर एक से बढ़कर ऑफर्स आ रहे हैं। जहां 10000 के अंदर बढ़िया सा बेड खरीदा जा सकता है। ये कंफर्ट+क्लास मेनटेन करने में कमी तो बिल्कुल नहीं रखेंगे, तो चलिए जानते हैं इनके बारे में।
लकड़ी पर तैयार इस बेड की कीमत 12,989 रुपए है। 1 साल की गारंटी संग आने वाले बेड में क्वाड सेक्शन स्टोरेज बॉक्स और 18 एमएम का थिक क्लिपबोर्ड, 2एमएम की एड बैंडिंग दी गई है। ये आआपको व्हाइट कलर में मिल जाएगा। सिंगल बैड की तलाश है तो इसे चुनें। इसमें W x H x D क्रमशा 6 ft 1 in x 2 ft 7 in x 6 ft 9 इंच हैं।
जिन लोगों को बेड के अंदर सामान रखने के लिए जगहे चाहिए होती है, उनके लिए ये परफेक्ट ऑप्शन है। बेड साइज क्वीन होगा। साथ में ये लाइट ब्राउन कलर में मिल जाएगा। लंबाई 160cm, हाइट- 90cm, गहराई 217 cm होगी। कीमत की बात करें तो ये बेड Flipkart पर ऑफर के साथ मात्र 14,370रुपए में खरीदें। इस पर 63% का डिस्काउंट मिल रहा है।
इस बेड की कीमत 22,399 रुपए है लेकिन 37% ऑफर के बाद मात्र 13,990 में खरीदें। यदि पेमेंट के लिए Flipkart Axis Bank Credit Card का इस्तेमाल करते हैं तो अन्य 4 हजार तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। बेसिक डिटेल की बात करें तो चौड़ाई 157cm,हाइट- 40cm, गहराई- 202 cm और वजन 83 किलो है। साथ में एक साल की वारंटी भी मिलेगी।
नोट- यदि आप इनमे से किसी भी को खरीदने की सोच रहे हैं, ज्यादा जानकारी के लिए फ्लिपकार्ट विजिट करें, साथ ही सारी जानकारी ध्यान से पढ़ें, समय के साथ पॉलिसी और रेट में बदलाव होता रहता है।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News