Meta में दूसरे दौर की छंटनी: 10 हजार लोगों को नौकरी से निकाला जाएगा, पांच हजार वैकेंसी को भी किया रद्द

गहरी मंदी के लिए पहले से ही तैयार टेक उद्योग की कंपनी मेटा के इस ऐलान के बाद उसके शेयर में छह प्रतिशत का उछाल आया है।

Meta lay off 10000 employees: मंदी का असर दुनिया की बड़ी कंपनियों पर गहराता जा रहा। मेटा प्लेटफार्म्स ने मंगलवार को 10 हजार नौकरियों में कटौती का फैसला लिया है। दुनिया की बड़ी टेक कंपनी की दूसरे दौर की यह बड़े पैमाने पर कटौती है। इस कटौती के अलावा मेटा ने पांच हजार पदों पर भर्ती की योजना को भी रद्द कर दिया है। हालांकि, गहरी मंदी के लिए पहले से ही तैयार टेक उद्योग की कंपनी मेटा के इस ऐलान के बाद उसके शेयर में छह प्रतिशत का उछाल आया है।

मार्क जुकरबर्ग बोले-अभी कई सालों तक यह जारी रह सकता

Latest Videos

मुख्य कार्यकारी मार्क जुकरबर्ग ने कर्मचारियों को नौकरियों के छूटने के लिए पहले से तैयार रहने की चेतावनी दी है। जुकरबर्ग ने कर्मचारियों को एक संदेश में कहा कि मुझे लगता है कि हमें खुद को इस संभावना के लिए तैयार करना चाहिए क्योंकि यह नई आर्थिक वास्तविकता कई सालों तक जारी रहेगी। जुकरबर्ग ने कहा कि मेटा प्रबंधन की लेवल्स को खत्म करेगा। मैनेजर्स को व्यक्तिगत योगदानकर्ता बनने के लिए कहेगा। 

कई बार कर चुका है छंटनी

दुनिया की जानी मानी कंपनी मेटा ने नवंबर में अपने कर्मचारियों की संख्या में 11,000 की कमी की है। यह फेसबुक यानी मेटा के 18 साल के इतिहास में पहली बार बड़े पैमाने पर की गई छंटनी थी। 2022 के अंत तक इसकी कर्मचारियों की संख्या 86,482 थी, जो एक साल पहले की तुलना में 20% अधिक है।

लेऑफ ट्रैकिंग साइट layoffs.fyi के अनुसार, टेक उद्योग ने 2022 की शुरुआत से लगभग 290,000 कर्मचारी थे। इनमें से 40 प्रतिशत इस साल आ रहे हैं। बता दें कि बढ़ती ब्याज दरों के कारण आर्थिक मंदी की चिंताओं ने पूरे कॉर्पोरेट अमेरिका में बड़े पैमाने पर नौकरी में कटौती की है। गोल्डमैन सैक्स और मॉर्गन स्टेनली जैसे वॉल स्ट्रीट बैंकों से लेकर Amazon.com और Microsoft सहित बड़ी टेक फर्मों तक इस कटौती में शामिल हुए हैं।

यह भी पढ़ें:

मोबाइल में प्री-इंन्स्टॉल्ड ऐप सुरक्षा के लिए खतरा: केंद्र सरकार कसने जा रही लगाम, हटाना होगा प्री-इंन्स्टॉल्ड ऐप, OS अपडेट की स्क्रीनिंग अनिवार्य

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार