33 साल से काम कर रहे कर्मचारी को Microsoft ने एक झटके में बाहर निकाला, छलका दर्द

माक्रोसॉफ्ट ने लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के डायरेक्टर जेफ बेगडान को नौकरी से एक झटके में निकाल दिया। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए नौकरी से निकाले जाने का अनुभव साझा किया है। 

Nitesh Uchbagle | Published : Apr 17, 2024 9:53 AM IST

टेक डेस्क. माइक्रोसॉफ्ट में 33 साल से काम कर रहे एक कर्मचारी को अचानक नौकरी से निकाल दिया। कंपनी की एचआर डिपार्टमेंट नौकरी से निकाले जाने का कारण लर्निंग एंड डेवलपमेंट के लिए हब और स्पोक मॉडल को अपनाना था। उनकी नौकरी फरवरी में गई थी। जेफ बेगडान माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में लर्निंग एंड डेवलपमेंट के डायरेक्टर थे। अब उन्होंने नौकरी जानें के कूछ महीने बाद अपना दुख साझा किया है।

सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट

जेफ बेगडान ने नौकरी जाने के बाद अपना सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कंपनी के साथ काम करने और नौकरी जाने के बाद एक भावनात्मक पोस्ट लिखी है। इसमें वह लिखते है माइक्रोसॉफ्ट के साथ मेरा 33 साल का शानदार सफर फरवरी में खत्म हुआ। मैंने माइक्रोसॉफ्ट में बीते दो हफ्ते सबसे बड़े दूसरे परिवार को अलविदा कहने की कोशिश में बिताए। इसके बाद दो सप्ताह के लिए चेलन चला गया। फिर कुछ समय परिवार के साथ और कुछ समय अकेले में चिंतन में बिताए। उन्होंने ये पोस्ट 15 अप्रैल को शेयर किया था। अब तक इस पोस्ट पर 2800 से ज्यादा लाइक्स आ चुके है।

माइक्रोसॉफ्ट के साथ रहा अविश्वसनीय सफर

माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व एंप्लाई बोगदान ने पोस्ट में लिखा कि करियर अविश्वसनीय सफर रहा है। उन्हें सबसे बड़ा फायदा बीते 2 सालों में मिला। आपको बता दें कि विंडोज में एल लर्निंग एंड डेवलपमेंट में खास भूमिका मिली।

इसलिए गई बेगडान की नौकरी

जेफ बोगडान ने अपनी नौकरी जाने के पीछे का कारण का खुलासा किया है। एचआर ने लर्निंग एंड डेवलपमेंट के लिए हब और स्पोक मॉडल को अपनाना चाहती है। ऐसे में उन्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ा। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि अफसोस की बात ये है कि नौकरी से निकाले जाने से पहले ही उनकी टीम पहले से मौजूद थी और उनके लिए कोई सीट नहीं थी। 

यह भी पढ़ें…

गूगल ऑफिस से 9 कर्मचारी गिरफ्तार, दफ्तर में कर रहे थे प्रोटेस्ट, इजरायल और गाजा वॉर से कैसे जुड़े तार

Share this article
click me!