स्टॉक एक्सचेंज से लेकर रेलवे, बैंकिंग तक...Microsoft की वजह से लटक गए कामकाज

Published : Jul 19, 2024, 03:13 PM ISTUpdated : Jul 19, 2024, 03:25 PM IST
nancy tiwari

सार

दुनियाभर में ज्यादातर लैपटॉप-कंप्यूटर माइक्रोसॉफ्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम से ही चलते हैं। ऐसे में इस ग्लोबल आउटेज की वजह से कई कंपनियों में सिस्टम ठप हो गए और कामकाज बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

टेक डेस्क : शुक्रवार, 19 जुलाई को माइक्रोसॉफ्ट आउटेज की वजह से पूरी दुनिया में बड़ा नुकसान हुआ है। एक सॉफ्टवेयर अपडेट के चलते ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 के प्रभावित होने से कई बड़े सेक्टर्स में कामकाज लटक गए। इस ग्लोबल आउटेज का सबसे ज्यादा असर स्टॉक एक्सचेंज, रेलवे, बैंकिंग, एयरलाइंस टीवी चैनल, ऑनलाइन स्टोर, हॉस्पिटल और IT सेक्टर्स पर पड़ा है। तमाम दिग्गज कंपनियों में कामकाज ठप होने से बड़ा नुकसान हुआ है।

माइक्रोसॉफ्ट विंडो क्रैश से भारत के किन सेक्टर्स पर असर

माइक्रोसॉफ्ट आउटेज से भारत में कई बड़ी कंपनियों में कामकाज भी प्रभावित हुआ है। इस आउटेज का असर अकासा, इंडिगो, एअर इंडिया, विस्तारा, स्पाइस जेट जैसी एयरलाइंस कंपनियों के अलावा कई कंपनियों में हुआ है। इंटरनेशनल लेवल पर भी फ्रंटियर एयरलाइंस, एलेजिएंट, सन कंट्री में भी काम ठप रहा।

माइक्रोसॉफ्ट में कौन से काम अटके

इस आउटेज से माइक्रोसॉफ्ट की कई सर्विस भी काम नहीं कर रही। क्लाउड सर्विस Azure से यूजर्स को काफी प्रॉब्लम्स हुई है। इस सर्विस का इस्तेमाल कई कॉरपोरेट क्लाइंट करते हैं। इसके साथ ही पावरबाई, माइक्रोसॉफ्ट फैब्रिक, माइक्रोसॉफ्ट टीम, माइक्रोसॉफ्ट 365 एडमिन सेंटर, माइक्रोसॉफ्ट परव्यू, वीवा इंगेज जैसी सर्विसेज को लेकर भी यूजर्स प्रॉब्लम्स फेस कर रहे हैं।

माइक्रोसॉफ्ट आउटेज का कारण क्या है

माइक्रोसॉफ्ट के सिस्टम में ब्लू स्क्रीन की वजह से आउटेज हुआ है। यह एरर सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर की किसी गंभीर समस्या की वजह से आता है। जब भी सिस्टम ऐसी कोई परेशानी डिटेक्ट करता है तो अपने आप ही शटडाउन या रिस्टार्ट कमांड ले लेता है। इससे सिस्टम सही तरह लोड नहीं हो पाता और यूजर को डेथ ब्लू स्क्रीन की समस्या आती है। हालांकि, शुक्रवार को आई दिक्कत क्लाउडस्ट्राइकसे ग्लोबली रोल आउट एक अपडेट की वजह से है।

इसे भी पढ़ें

माइक्रोसॉफ्ट विंडो क्रैश, परेशान हुए यूजर्स ने CEO सत्या नडेला से की शिकायत

Explainer: Windows पर 'ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ' की क्या है वजह, जानें कैसे करें ठीक

PREV

Recommended Stories

UIDAI के नए आधार ऐप से घर बैठे कैसे चेंज करें मोबाइल नंबर?
नकली मोबाइल चार्जर की पहचान कैसे करें? इन स्टेप्स को फॉलो करके जानें एक्सपायरी डेट