सार
माइक्रोसॉफ्ट विंडो क्रैश होने से दुनियाभर के यूजर्स परेशान हैं। समस्या के निपटारे के लिए यूजर्स विंडो क्रैश का स्क्रीन शॉट लेकर माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला को टैग कर रहे हैं।
Microsoft Windows Crash: माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड सर्विस में खराबी आने से दुनियाभर के यूजर्स को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए ब्लू स्क्रीन दिखाते हुए कहा गया है कि ऑपरेटिंग सिस्टम में प्रॉब्लम आ गई है। इस समस्या से जूझ रहे यूजर्स ने विंडो क्रैश का स्क्रीन शॉट लेकर माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला को टैग करते हुए समस्या का जल्द से जल्द हल निकालने को कहा है।
कई उड़ानें रद्द, स्टॉक एक्सचेंज का काम भी हुआ ठप
माइक्रोसॉफ्ट विंडो क्रैश होने की वजह से कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस, स्टॉक एक्सचेंज, बैंक, IT इंडस्ट्री और मीडिया फर्म की सर्विसेस पर असर पड़ा है। यहां तक कि कई एयरलाइंस को अपनी उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं। वहीं, माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि वो क्लाउड सर्विस में आई दिक्कतों की जांच कर उसे दूर करने की कोशिश कर रहा है।
अमेरिका में ही 911 सर्विसेस हुईं प्रभावित
माइक्रोसॉफ्ट विंडो क्रैश होने का सबसे ज्यादा असर अमेरिका पर ही पड़ा है। वहां के अलग-अलग राज्यों की करीब 911 सर्विसेज प्रभावित हुई हैं। इसके अलावा लंदन स्टॉक एक्सचेंज और Sky News की सेवाओं पर भी असर पड़ा है। वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ये मामला ग्लोबल साइब सिक्योरिटी फर्म क्राउडस्ट्राइक की समस्या से जुड़ा हुआ है।
मुंबई एयरपोर्ट चेक-इन सिस्टम हुआ ठप
क्लाउड सर्विस में खराबी के चलते मुंबई एयरपोर्ट पर सुबह 10 बजकर 45 मिनट से चेक-इन सिस्टम ठप हो गया है। इसके चलते इंडिगो, अकासा और स्पाइसजेट की सर्विसेज पर सीधा असर पड़ा है। बता दें कि हवाई यात्रा से लेकर डेली रुटीन तक कई चीजें क्लाउड सर्विस पर डिपेंड हैं।
ये भी देखें :
Explainer: Windows पर 'ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ' की क्या है वजह, जानें कैसे करें ठीक